ETV Bharat / state

रोहतक में सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया

रोहतक में नशा तस्करी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशा तस्करी का काम करता है.

Drug smuggling in Rohtak
Drug smuggling in Rohtak
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 9:53 AM IST

रोहतक: शनिवार को रोहतक में नशा तस्कर को पुलिस ने एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने हिसार रोड स्थित आईडीसी चौक पर एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ के साथ काबू किया है. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, आरोपी को पकड़ने के दौरान रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन की एक टीम गश्त पर थी. इसी समय मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हिसार रोड स्थित आईडीसी चौक पर एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की सप्लाई करने के लिए आया हुआ है. पुलिस टीम बताई गई जगह पर पहुंच गई.

आईडीसी चौक पर एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए हुए संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा लेकिन उसे तुरंत काबू कर लिया गया. पूछताछ करने पर उस व्यक्ति की पहचान भिवानी के केलंगा गांव निवासी भोपाल के रूप में हुई. पुलिस ने हाथ में लिए हुए थैले की तलाशी ली तो अंदर चरस थी, जो वजन करने पर एक किलो 90 ग्राम मिली. इसके बाद सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने इस संबंध में पुलिस के आलाधिकारियों को अवगत करा दिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस यह पता लगाएगी कि वह यह चरस कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई की जानी थी.

यह भी पढ़ें- रोहतक में युवक की हत्या के आरोप में मां-बेटे सहित 5 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

वहीं रोहतक कोर्ट ने अवैध शराब से जुड़े एक और मामले में आरोपी के कोर्ट में हाजिर न होने के चलते चमारिया रोड के एक आरोपी को भगौड़ा घोषित कर दिया है. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में शनिवार देर रात को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया. गौरतलब है कि ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन की टीम ने 14 सितंबर 2021 को फतेहपुरी कॉलोनी में चमारिया रोड निवासी वीरेंद्र उर्फ शीलू को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था.

उसके पास से अवैध देसी शराब के 48 पव्वे बरामद हुए थे. पुलिस स्टेशन में इस संदर्भ में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया था. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था. बाद में उसे जमानत मिल गई थी, लेकिन वह कोर्ट में तारीखों पर पेश नहीं हुआ. कई बार नोटिस भी जारी किए गए. इसी के चलते अब जेएमआईसी संदीप कुमार की कोर्ट ने आरोपी वीरेंद्र उर्फ शीलू को भगौड़ा घोषित कर दिया है.

रोहतक: शनिवार को रोहतक में नशा तस्कर को पुलिस ने एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने हिसार रोड स्थित आईडीसी चौक पर एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ के साथ काबू किया है. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, आरोपी को पकड़ने के दौरान रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन की एक टीम गश्त पर थी. इसी समय मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हिसार रोड स्थित आईडीसी चौक पर एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की सप्लाई करने के लिए आया हुआ है. पुलिस टीम बताई गई जगह पर पहुंच गई.

आईडीसी चौक पर एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए हुए संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा लेकिन उसे तुरंत काबू कर लिया गया. पूछताछ करने पर उस व्यक्ति की पहचान भिवानी के केलंगा गांव निवासी भोपाल के रूप में हुई. पुलिस ने हाथ में लिए हुए थैले की तलाशी ली तो अंदर चरस थी, जो वजन करने पर एक किलो 90 ग्राम मिली. इसके बाद सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने इस संबंध में पुलिस के आलाधिकारियों को अवगत करा दिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस यह पता लगाएगी कि वह यह चरस कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई की जानी थी.

यह भी पढ़ें- रोहतक में युवक की हत्या के आरोप में मां-बेटे सहित 5 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

वहीं रोहतक कोर्ट ने अवैध शराब से जुड़े एक और मामले में आरोपी के कोर्ट में हाजिर न होने के चलते चमारिया रोड के एक आरोपी को भगौड़ा घोषित कर दिया है. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में शनिवार देर रात को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया. गौरतलब है कि ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन की टीम ने 14 सितंबर 2021 को फतेहपुरी कॉलोनी में चमारिया रोड निवासी वीरेंद्र उर्फ शीलू को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था.

उसके पास से अवैध देसी शराब के 48 पव्वे बरामद हुए थे. पुलिस स्टेशन में इस संदर्भ में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया था. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था. बाद में उसे जमानत मिल गई थी, लेकिन वह कोर्ट में तारीखों पर पेश नहीं हुआ. कई बार नोटिस भी जारी किए गए. इसी के चलते अब जेएमआईसी संदीप कुमार की कोर्ट ने आरोपी वीरेंद्र उर्फ शीलू को भगौड़ा घोषित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.