रोहतक: करोना वायरस से फैली महामारी के बाद हुए लॉकडाउन में ठप होती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 20 अप्रैल के बाद इंडस्ट्रीज को शर्त के मुताबिक खोलने के संकेत दिए हैं.
उनके अनुसार एसडीएम स्तर पर एक कमेटी बनाकर लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी. उनका कहना है कि अभी भी कई छोटे-बड़े उद्योग ऐसे हैं, जहां पर मजदूर हैं और उद्योगपति शर्त के मुताबिक इंडस्ट्रीज को खोल सकते हैं.
साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों को अभिभावकों से जबरदस्ती फीस ना लेने की बात कही है. उनका कहना है कि सरकार की तरफ से ऐसे कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं, जिसमें निजी स्कूल ट्यूशन फीस लेंगे.
हालांकि, दूसरे कई प्रदेशों में निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने की छूट दी गई है. वहीं दूसरी ओर दुष्यंत चौटाला ने माना कि लॉकडाउन के दौरान कई चीजों के दाम बढ़े हैं, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें नियंत्रित कर लिया गया है.