रोहतक: मंगलवार को रोहतक में युवकों पर जानलेवा हमला हुआ. सिटी थाने से कुछ ही दूरी पर तीन युवकों पर चाकू से हमला किया गया. हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. गंभीर रूप से घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. पुराने बस स्टैंड रोहतक के पास इन युवकों पर जानलेवा हमला हुआ. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खबर है कि रोहतक में ओल्ड बस स्टैंड के पास दोस्तों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोस्तों ने अपने ही तीन दोस्तों को चाकू घोंप दिए. पुलिस ने बताया कि 6 दोस्तों की किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद तीन युवकों ने अपने ही तीन दोस्तों पर चाकू से जानलेवा हमला किया. जिसमें तीन युवक घायल हो गए. रोहतक पीजीआई में दो का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि मोहित और तुषार के पेट में चाकू मारे गए हैं, जबकि समीर के कान के पास चाकू लगा है, देर रात सभी को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया. जहां समीर को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- पलवल में ट्रैक्टर चालक ने 11 साल के बच्चे को कुचला, मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
वहीं मोहित और तुषार का ऑपरेशन किया गया है. तुषार की किडनी में चाकू लगा था, उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने उसकी किडनी तक निकाल ली. पुलिस की माने तो देर रात उन्हें चाकू चलने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचने के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. डीएसपी डॉक्टर रविंदर सिंह की माने तो घटना की सूचना पर वो खुद भी मौके पर पहुंचे थे, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को भी कब्जे में लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.