ETV Bharat / state

रोहतक के शिमली गांव में नाले में मिला व्यक्ति का शव, कपड़े से बांधकर फेंका गया था - शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन रोहतक

रोहतक जिले के शिमली गांव में शनिवार को एक व्यक्ति का शव (Dead body found in Rohtak) नाले में पड़ा हुआ मिला है. इस शव को कपड़े में बांधकर फेंका गया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है.

Dead body found in Rohtak
रोहतक में मिला व्यक्ति का शव
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 11:05 AM IST

रोहतक: शनिवार सुबह शिमली गांव में एक ग्रामीण नाले की ओर घूमने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान उसने नाले में शव पड़ा हुआ देखा. शव मिलने की सूचना पर कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को शव अज्ञात शव पड़े होने की जानकारी दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एसएफएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला. मृतक की उम्र करीब 35-40 वर्ष बताई जा रही है. शव को कपड़े में बांधा गया था. शव की हालत देखने के बाद लग रहा है कि यह कई दिन पुराना है. आशंका है कि किसी ने पहले हत्या कर दी और फिर शव को कपड़े में बांधकर नाले में फेंक दिया. पुलिस टीम ने ग्रामीणों से इस बारे में पूछताछ की लेकिन कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर सका.

ये भी पढ़ें- ब्लैकमेल करने के लिए नग्न फोटो पर महिला का चेहरा लगाकर परिचित को भेजा, आप भी रहें सावधान

इसके बाद पुलिस ने शव को पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया. इस बारे में रोहतक जिले के सभी पुलिस स्टेशन और आसपास के जिलो में भी सूचना भिजवा दी गई है ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके. रोहतक पुलिस के सामने अब सबसे पहले मृतक की शिनाख्त करना और फिर हत्या की गुत्थी सुलझाना सबसे बड़ी चुनौती है.

शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन के एसएचओ शमशेर सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस स्टेशनों में हाल ही में दर्ज गुमशुदा व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके.

ये भी पढ़ें- रोहतक में निजी कंपनी के सुपरवाइजर की चाकू मारकर हत्या, ड्यूटी के बाद बाइक से जा रहा था घर

रोहतक: शनिवार सुबह शिमली गांव में एक ग्रामीण नाले की ओर घूमने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान उसने नाले में शव पड़ा हुआ देखा. शव मिलने की सूचना पर कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को शव अज्ञात शव पड़े होने की जानकारी दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एसएफएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला. मृतक की उम्र करीब 35-40 वर्ष बताई जा रही है. शव को कपड़े में बांधा गया था. शव की हालत देखने के बाद लग रहा है कि यह कई दिन पुराना है. आशंका है कि किसी ने पहले हत्या कर दी और फिर शव को कपड़े में बांधकर नाले में फेंक दिया. पुलिस टीम ने ग्रामीणों से इस बारे में पूछताछ की लेकिन कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर सका.

ये भी पढ़ें- ब्लैकमेल करने के लिए नग्न फोटो पर महिला का चेहरा लगाकर परिचित को भेजा, आप भी रहें सावधान

इसके बाद पुलिस ने शव को पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया. इस बारे में रोहतक जिले के सभी पुलिस स्टेशन और आसपास के जिलो में भी सूचना भिजवा दी गई है ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके. रोहतक पुलिस के सामने अब सबसे पहले मृतक की शिनाख्त करना और फिर हत्या की गुत्थी सुलझाना सबसे बड़ी चुनौती है.

शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन के एसएचओ शमशेर सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस स्टेशनों में हाल ही में दर्ज गुमशुदा व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके.

ये भी पढ़ें- रोहतक में निजी कंपनी के सुपरवाइजर की चाकू मारकर हत्या, ड्यूटी के बाद बाइक से जा रहा था घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.