रोहतक: आउटर बाइपास पर खरावड़ मंदिर के पास पुलिस को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला है. युवक की सिर और पीठ पर गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस का मानना है कि हत्या किसी और जगह की गई है और शव को यहां फेंका गया है.
एफएसएल की टीम और ट्रेनी आईपीएस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आईएमटी पुलिस ने शव को पीजीआई के शव गृह भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 'अमेजन' बताकर लगाते थे विदेशियों को चूना
आईएमटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि देर शाम राहगीरों ने रोहतक आउटर बाइपास पर झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा. सूचना मिलने पर आईएमटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना की सूचना पर एफएसएल टीम और ट्रेनी आईपीएस नीतीश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.
फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जांच पड़ताल के दौरान पाया कि युवक के सिर व पीठ पर गोली मारी गई है. पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से यहां फेंका गया है. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.