रोहतक: जिले में बढ़ते कोरोना के मामले ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीते कई त्यौहारों के बाद रोहतक में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए जिला उपायुक्त आरएस वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
त्यौहारों ने बढ़ाई प्रशासन की दिक्कतें
इस बैठक में उपायुक्त ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन को सख्ती से लागू करवाने के आदेश दिए हैं. उपायुक्त ने तेजी दिखाते हुए भीड़ वाले बाजारों के लिए समय निर्धारित किए हैं. सभी दुकानों को ऑड ईवन के अनुसार खोलने के लिए कहा गया है. दुकानें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेंगी.
कोरोना के मामलों में हुआ इजाफा
उपायुक्त ने सभी सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं सभी लोगों को मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि त्यौहारों के सीजन में रक्षाबंधन, तीज और बकरीद पर बाजारों में भीड़ बढ़ने के कारण कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है.
बाजारों के लिए जारी नई दिशा निर्देश
इस पर लगाम लगाने के लिए बाजारों से भीड़ कम करने के लिए बाजारों का समय निर्धारित किया गया है जिसमें किला रोड, सॉरी मार्केट , रेलवे रोड, चमेली मार्केट और कैंप बाजार को 1 दिन दाएं और दूसरे दिन बाएं ओर से खोलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही घर में आइसोलेट किए गए कोरोना मरीजों की वीडियोग्राफी से निगरानी की जाएगी.
मास्क ना पहनना पड़ेगा भारी
साथ ही केंद्र सरकार द्वारा कोरोना रोकने के लिए जारी की गई गाइडलाइन को सख्ती से अमल में लाया जाएगा. जो व्यक्ति बिना मास्क के दिखाई देगा उसका चालान काटा जाएगा. किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रम में 50 से ज्यादा आदमियों के इकट्ठा होने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कई अवैध इमारतें सील, कई निर्माण धवस्त
रोहतक में कोरोना की स्थिति
गौरतलब है कि रोहतक में रोजाना कोरोना के 50 से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रोहतक में कोरोना के 51 मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक रोहतक में कोरोना के कुल 1740 मामले सामने आ चुके हैं. राहत की बात ये है कि रोहतक में कोरोना रिकवरी रेट सही है.