रोहतक: शहर के शीला बाइपास के पास एक होटल में शुक्रवार को युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. युवती रोहतक के मदीना गांव की है जबकि युवक पानीपत जिले का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
बताया जा है कि होटल में युवक-युवती ने कमरा किराए पर लिया था. बाद में पता चला कि दोनों ने जहरीले पदार्थ खा लिया, जिन्हें पीजीआई ले जाया गया. वहां दोनों ने दम तोड़ दिया. दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई बहन हैं.
घटना की सूचना पर पुलिस पीजीआई पहुंची और होटल में जाकर जांच पड़ताल की. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि जहरीला पदार्थ खाने के क्या कारण हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है. दोनों मौसेरे भाई बहन बताए गए हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी: शुक्रवार को 6 कोरोना मरीज हुए ठीक, 2 नए केस भी मिले
डीएसपी गौरखपाल राणा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को बयान दिए कि अज्ञात कारणों के चलते दोनों ने जहर खाया है और वो इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कराना चाहते. डीएसपी का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिए हैं.