रोहतक: कोरोना महामारी के बीच रोहतक पीजीआई से एक अच्छी खबर आई है. रोहतक पीजीआई के डॉक्टरों की मेहनत रंग लाने लगी है. कोरोना वैक्सीन के पहले चरण का सफलतापूर्वक परीक्षा हो गया है. ये परीक्षण 20 लोगों पर किया गया था. डॉक्टर्स की टीम ने पहले चरण के दूसरे भाग की शुरूआत कर दी है. जिसकी डोज 6 लोगों को दी गई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए इन्वेस्टिगेटर डॉक्टर सविता वर्मा ने बताया कि पूरे भारत में पहले फेज में 50 लोगों पर ट्रायल किया गया, जिनमें 20 लोगों का ट्रायल पीजीआई रोहतक में हुआ था और वो सफल हुआ है. जिसका डाटा सरकार को सबमिट करा दिया गया है. इसके बाद सरकार की ओर से उनको पहले चरण के दूसरे भाग के लिए भी मंजूरी मिल गई है.
वहीं इन्वेस्टिगेटर प्रोफेसर डॉ. रमेश वर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी के लिए जो वैक्सीन बनाई जा रही है, उसके ट्रायल के लिए पूरे भारत में पहले चरण में 375 लोगों पर ट्रायल होना है, जिसमें अभी तक 50 लोगों पर ट्रायल हो चुका है. जो सफल रहा है. अब पहले चरण का दूसरा भाग शुरू गया है. जिन 6 मरीजों पर ये ट्रायल हुआ उनको दो घंटे आपातकालीन विभाग में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई है. इन लोगों पर 24 घंटे डॉक्टरों की नजर रहेगी.
ये भी पढे़ं:-पानीपत: कोरोना के चलते त्यौहारों पर बाजारों से रौनक गायब
साथ ही डॉक्टर्स ने लोगों से अपील की है कि वे इस ट्रायल में शामिल हों और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच होगी और जो लोग स्वस्थ पाए जाएंगे, उन्हीं लोगों को ट्रायल में शामिल किया जाएगा. टीम ने मोबाइल नंबर जारी कर लोगों से ट्रायल में शामिल होने की अपील की है. जो लोग शामिल होना चाहते हैं वो इस नंबर 94 1644 7041 संपर्क कर सकते हैं. कोई भी 18 साल से लेकर 55 साल तक का व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है.