रोहतक: रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के वक्त कार्यालय में 36 कर्मचारियों में से केवल 6 कर्मचारी ही मौजूद मिले. कार्यालय के बाहर काम करवाने वाले लोगों को लंबी-लंबी लाइनें लगी मिली.
रोहतक आरटीओ पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी
करीब 9 बजे सीएम फ्लाइंग की टीम ने कन्हैली रोड पर स्थिति आरटीओ पर छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों की डीटेल ली. सीएम फ्लाइंग के छापेमारी की खबर मिलते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई.
छापेमारी के दौरान 36 में से 6 कर्मचारी मिले मौजूद
रोहतक आरटीओ ऑफिस में 19 आउटसोर्सिंग के कर्मचारी हैं और 17 परमानेंट कर्मचारी हैं. स्थिति ये रही कि छापेमारी के वक्त आरटीओ में ज्यादातर कर्मचारी मौजूद नहीं थे. कहा जा रहा है कि आरटीओ का चार्ज एडीसी रोहतक के पास है. जिनका तबादला हो चुका है.
स्थानीय लोगों को होती है परेशानी
कर्मचारियों का समय पर नहीं पहुंचना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वो आरटीओ की खिड़कियों पर इंतजार करते रहते हैं और कर्मचारी पहुंचते नहीं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर गृहमंत्री अनिल विज का कटाक्ष, 'भाई को भाई से लड़ाने का काम करती है कांग्रेस'
हरियाणा के सभी जिलों के सरकारी विभागों में काम काज कैसा चल रहा है. अधिकारी और कर्मचारी वक्त पर आ रहे हैं या नहीं. जनता का काम वक्त पर हो रहा है या नहीं. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए सीएम फ्लाइंग ने प्रदेशभर में छापेमारी की है. ताकि सरकारी व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके.