ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा को सीएम ने बताया कलंक, 'ये बाप-बेटे बिचौलियों-दलालों की चौधर लाएंगे'

हुड्डा के गढ़ में सीएम मनोहर लाल ने हुड्डा पर ही आरोपों की झड़ी लगा दी. सीएम ने भूपेंद्र हुड्डा को प्रदेश के लिए कलंक बताया जिसने हरियाणा को जलाने का काम किया. सीएम ने कहा कि ये बाप-बेटे चौधर लाने की बात करते हैं. ये चौधर तो लाएंगे लेकिन बिचौलियों और दलालों की चौधर.

भूपेंद्र हुड्डा को सीएम ने बताया कलंक
author img

By

Published : May 9, 2019, 4:40 PM IST

रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में हुंकार भरी. सांपला में आयोजित रैली के दौरान सीएम मनोहर लाल ने पूर्व सीएम हुड्डा और उनके बेटे पर तीखे प्रहार किए.

सांपला में हुड्डा पर बरसे सीएम

'ये बाप-बेटे लाएंगे बिचौलियों-दलालों की चौधर'
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि ये लोग प्रदेश में चौधर लाने की बात करतें हैं. ये बाप-बेटे चौधर तो लाएंगे लेकिन बिचौलियों और दलालों की. इस बार हरियाणा में ढाई करोड़ लोगों की चौधर आने वाली है. इस बाप-बेटे की चौधर को हरियाणा की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

हुड्डा हरियाणा के लिए कलंक-सीएम
सीएम मनोहर लाल यहीं नहीं रुके उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि हुड्डा ने प्रदेश को कलंकित करने का काम किया है. हुड्डा को प्रदेश के लिए कलंक बताते हुए मनोहर लाल ने उन्हें हरियाणा को जलाने का दोषी बताया. सीएम ने आगे कहा कि इन्होंने हरियाणा को कलंकित करने के साथ-साथ जाट समाज का भी नाम बदनाम किया है.

रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में हुंकार भरी. सांपला में आयोजित रैली के दौरान सीएम मनोहर लाल ने पूर्व सीएम हुड्डा और उनके बेटे पर तीखे प्रहार किए.

सांपला में हुड्डा पर बरसे सीएम

'ये बाप-बेटे लाएंगे बिचौलियों-दलालों की चौधर'
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि ये लोग प्रदेश में चौधर लाने की बात करतें हैं. ये बाप-बेटे चौधर तो लाएंगे लेकिन बिचौलियों और दलालों की. इस बार हरियाणा में ढाई करोड़ लोगों की चौधर आने वाली है. इस बाप-बेटे की चौधर को हरियाणा की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

हुड्डा हरियाणा के लिए कलंक-सीएम
सीएम मनोहर लाल यहीं नहीं रुके उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि हुड्डा ने प्रदेश को कलंकित करने का काम किया है. हुड्डा को प्रदेश के लिए कलंक बताते हुए मनोहर लाल ने उन्हें हरियाणा को जलाने का दोषी बताया. सीएम ने आगे कहा कि इन्होंने हरियाणा को कलंकित करने के साथ-साथ जाट समाज का भी नाम बदनाम किया है.



-- 


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/e7720ad5340f9cb11926a527b15ee26320190509092450/3b6f6c412b2fbd6f57e4d6343953ca4f20190509092450/27adee
3 files 
ROHTAK_CM IN SAMPLA-SPEECH CM MANOHAR LAL.mp4 
ROHTAK_CM IN SAMPLA-1.mp4 
ROHTAK_CM IN SAMPLA-SPEECH-2.mp4

 एंकर-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में तीखे तेवर दिखाए और हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हुड्डा पर जातिगत राजनीति के लिए प्रदेश को जलाने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम हुड्डा को हरियाणा को जलाने का दोषी ठहराते हुए समाज के लिए कंलक बताया। मुख्यमंत्री यहीं नहीं रूके और बोले कि इन्होंने हरियाणा को कलंकित करने के साथ जाट समाज का भी नाम बदनाम किया। 
मुख्यमंत्री ने चौधर लाने की बात पर तंज सकते हुए कहा कि ये किसी चौधर लाने की बात करते हैं, ये रिश्तेदारों, बिचौलियों व दलालों की चौधर लाना चाहते हैं, लेकिन आज प्रदेश में 2.50 करोड़ लोगों की चौधर है। इसलिए जनता को भी इन्हें सबक सिखाना होगा। 
मुख्यमंत्री गुरुवार को सांपला में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। 

वीओ 1 मुख्यमंत्री ने कि बाप-बेटे की चौधर को हरियाणा की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इन्होंने मध्य हरियाणा को जलाने के साथ जाति-पाती का जहर घोलने का काम किया। राजनीति व हरियाणा के विकास में जाति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन लोगों ने झज्जर, सोनीपत, जींद व रोहतक को जलाने का काम किया और समाज के भाईचारे को तोड़ा। मुख्यमंत्री बोले कि हरियाणा को जाति विशेष के लोगों नहीं बल्कि यशपाल मलिक व राजकुमार सैनी जैसे लोगों की शह पर शरारती लोगों ने जलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इन सब की निंदा करते हैं। 
हुड्डा के गढ़ में मुख्यमंत्री इतने आक्रामक दिखे कि नौकरियों में भ्रष्टाचार का ठीकरा भी पूर्व की कांग्रेस सरकारों के सिर फोड़ा। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यदि 64 हजार नौकरियों में किसी ने रिश्वत ली है तो उसका नाम उजागर करें, उससे तुरंत वसूली की जाएगी। 
पूर्व सरकारों में राजनेताओं ने अपना घर भरने का काम किया और वंशवाद की चौधर को आगे बढ़ाया। अब वंशवाद की चौधरी खत्म हो चुकी है। संपत्ति विवाद होते ही नई पार्टियां बनती हैं और एक परिवारवाद ही चलता रहता है। मगर हरियाणा में अब परिवारवाद नहीं बल्कि स्वच्छ सुशासन है। 


वीओ 2 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान हो चुका है। छठे व सातवें चरण का मतदान बाकी है। पांच चरणों के मतदान में जनता से जिस तरह दिलचस्पी दिखाई, उससे स्पष्ट है कि 23 मई को कांग्रेस गई।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया। मैरिट के आधार पर बिना सिफारिश व बिना पर्ची के नौकरियां दी। पहले बदलियों में जो भ्रष्टाचार होता था, उसे ऑनलाइन करके समाप्त करने का काम किया है। कांग्रेस ने जो अधूरे काम छोड़े थे, उसे भी भाजपा सरकार ने पूरा किया है। प्रदेश में सड़कों के निर्माण में कमीशनखोरी का जो खेल चलता था, उसे बंद किया, बल्कि प्रदेश के सभी ओवरब्रिज व हाइवे सड़कों का निर्माण तेजी से किया गया है। 
स्पीच- सीएम मनोहर लाल खट्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.