रोहतक: हत्या और लूटपाट जैसे 9 संगीन मामलों में वांछित चल रहे बदमाश को रोहतक सीआईए ने गिरफ्तार किया है. महेश उर्फ सन्नी नाम के बदमाश के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी पुलिस की ओर से घोषित किया गया था.
पुलिस ने बदमाश के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक गाड़ी भी बरामद की है. बदमाश पर साल 2018 में एक युवक की हत्या करने का आरोप भी है.
सीआईए टीम के इंचार्ज ललित यादव ने बताया कि सन्नी नाम के बदमाश पर 9 मामले दर्ज है. जिसमें हत्या, लूट और फिरौती जैसे संगीन मामले शामिल है.