रोहतक: कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से लेकर लगभग साल भर बाद प्राथमिक पाठशाला में पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे आज स्कूल में पहुंचे। बच्चों की पढ़ाई की गूंज से प्राइमरी स्कूलों में रौनक लौटी है। जिससे प्राथमिक शिक्षक और प्राथमिक कक्षाओं के बच्चे दोनों ही खुश नजर आए। बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। स्कूल पहुंचने के बाद शिक्षक और बच्चे दोनों ही पढ़ने और पढ़ाने में व्यस्त नजर आए।
ये भी पढ़ें- आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बढ़ी डिमांड
पहली व दूसरी कक्षा को पढ़ाने वाली शिक्षिका प्रीति का कहना है कि साल भर से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे जिस कारण स्कूल में आना निरर्थक लगता था। आज बच्चे स्कूल पहुंचे हैं तो स्कूल में रौनक लौट आई है। कक्षा में प्रवेश करने से पहले बच्चों को सेनीटाइज किया गया. बच्चों का टेंपरेचर मापा गया और हर बच्चे के चेहरे पर मास्क लगवाए गए हैं। कोरोना महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हुई है अब वह कोशिश करेंगी की परीक्षा तक बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सिखाया जाएगा ।
दूसरी कक्षा की बच्ची सत्यवती ने कहा कि आज वह स्कूल पहुंचे और उन्हें काफी अच्छा लग रहा है अब वे हर रोज अर्बन स्कूल आया करेंगे क्योंकि कक्षा में बैठकर उन्हें काफी खुशी मिलती है।
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर हरियाणा में फिर बढ़ी सख्ती, सीएम ने दिए विशेष निर्देश