रोहतक: सैनिक कॉलोनी (Sainik Colony Rohtak) में बेटी के जन्मदिन का जश्न मना रहे किराएदार की पिटाई का मामला सामने (case of assault in rohtak) आया है. आरोप है कि मकान मालिक और उसके बेटे ने मिलकर किराएदार की पिटाई कर दी. यही नहीं मकान मालिक के बेटे ने तेजधार हथियार से गले व आंख पर किराएदार पक वार कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया है. सिटी पुलिस स्टेशन में रविवार सुबह केस दर्ज कर लिया गया है.
मूलरूप से गोहाना के खटीक मोहल्ला का दीपक चहल रोहतक में आईडीसी स्थित डायनामिक कंपनी में काम करता है. वह पत्नी और दो बेटियों के साथ सैनिक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा है. दीपक की बेटी पूजा का जन्मदिन था. दीपक ने शराब पी रखी थी.
मकान मालिक विक्की जो पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होंने ताने देने शुरू कर दिए. मकान मालिक ने किराएदार से कहा कि रेंट देने के पैसे नहीं हैं लेकिन चिकन खाने के पैसे हैं. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. मकान मालिक और किराएदार दीपक के बीच जमकर विवाद हुआ. इतने में मकान मालिक का बेटा भी वहां पहुंच गया और उसने तेजधार हथियार से दीपक की गर्दन और आंख पर वार कर दिया.
दीपक की पत्नी रंजना ने किसी तरह बीच बचाव कर उसे छुड़ाया. इसके बाद दीपक को घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस स्टेशन की टीम पीजीआईएमएस पहुंची. पुलिस ने दीपक चहल की शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 323, 324, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया (rohtak crime news) है.
यह भी पढ़ें-फिम्स में डेड बॉडी का इलाज करते रहे डॉक्टर, परिजनों को पता चला तो अस्पताल में काटा हंगामा