रोहतक: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे के मुख्यमंत्री कार्यसमिति की अहम बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम लाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, प्रदेश मंत्रीमंडल समेत सभी नवनिर्वाचित सांसद मौजूद हैं.
बैठक में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता 10 सितंबर से लग सकती है. सीएम ने ये भी कहा कि अक्टूबर के आसपास पोलिंग हो सकती है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव इस बार भी पिछली बार की तारीखों पर हो सकते हैं.
बैठक में पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी हर दो-तीन महीने में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक करती है. साथ ही उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के लिए नारा देते हुए कहा कि इस बार 75 के पार.
प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान भी किया जाएगा. बैठक में प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने जो फीडबैक दिया है उसपर मंथन होगा. बता दें कि इसी बैठक में एक विशेष सत्र का आयोजन होगा जिसमें केवल मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट, केंद्रीय मंत्री, सांसद, प्रदेश मंत्रीमंडल, प्रदेश संगठन के तीनों महामंत्री रहेंगे.
जिसमें सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पंहुचाने के लिए रथ यात्रा के स्वरूप और विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा.