रोहतक: भाजपा 2024 चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारी में अब पूरी ताकत से उतर चुकी है. बीजेपी ने 30 जून तक प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्रों में बड़े नेताओं की रैली आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में लोकसभा स्तर की रैली 25 जून को रोहतक की नई अनाज मंडी में होगी. इस रैली को गौरव विकास रैली का नाम दिया गया है. इस रैली में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि होंगे जबकि केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान विाशिष्ठ अतिथि होंगे.
ये भी पढ़ें- अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज, बोले- हरियाणा में चलाई 3D सरकार, खिलाड़ियों की तारीफ की
बीजेपी की गौरव विकास रैली की तैयारियों के सिलसिले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार देर शाम को रोहतक के हिंदू कॉलेज में पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान धनखड़ ने कहा प्रदेश में दस की दस सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी और प्रदेश व केंद्र में भाजपा की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने अपने पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को कैसे पार्टी से बाहर किया है, यह सब लोग जानते हैं.
धनखड़ ने कहा कि कभी जिन्हें बाहर किया है, वे कांग्रेस के बड़े नेता होते थे और आज वो भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं. कांग्रेस शासन काल के दौरान किसानों को ढाई-ढाई रुपए के चेक मिलते थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 11 हजार करोड़ रुपए का मुवावजा किसानों में वितरित किया है. कांग्रेस का प्रदेश में जनाधार घटता जा रहा है क्योंकि कांग्रेस की हकीकत के बारे में लोग अच्छी तरह जानते हैं.
ये भी पढ़ें- General Election 2024: हरियाणा में BJP को फिर चाहिए परफेक्ट 10, रैलियों से माहौल बनाने की रणनीति
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि 25 तारीख को प्रदेश के 3 लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां होने जा रही हैं, जिसमें फरीदाबाद, गुड़गांव और रोहतक शामिल हैं. दूसरी तरफ रोहतक में होने वाली रैली के संयोजक सांसद अरविंद शर्मा ने कहा है कि रोहतक में गौरवशाली भारत के नाम से रैली होने जा रही है जो अब तक की हरियाणा की टॉप रैलियों में साबित होगी.
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल किया था. हरियाणा में बीजेपी को अपने दम पर पहली बार इतनी बड़ी विजय हासिल हुई. बीजेपी अब 2024 में भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहती है. इसीलिए अगले 30 जून तक बीजेपी ने सभी लोकसभा सीटों में रैली आयोजित की है. इन रैलियों में केंद्रीय स्तर के बड़े नेता शामिल होंगे. 18 जून को सिरसा में रैली करके केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी का चुनावी शंखनाद कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- विरोधियों की बढ़ती सक्रियता के बीच BJP ने तैयार किया हरियाणा फतह करने का प्लान, पार्टी ने बनाई ये रणनीति