ETV Bharat / state

Rohtak News: फर्जी वोट रुकी तो भूपेंद्र हुड्डा की हार तय, 2024 में किलोई विधानसभा में खिलेगा कमल- अरविंद शर्मा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी सक्रिय नजर आ रही है. इस दौरान राजनीतिक बयानबाजियां भी चरम पर है. इसी कड़ी में रविवार को रोहतक पहुंचे बीजेपी नेता अरविंद शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है.

Avrind Sharma on Bhupinder Hooda
भूपेंद्र हुड्डा पर अरविंद शर्मा
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 10:25 PM IST

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि चाहे लोकसभा सीट हो या फिर विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी के लोग फर्जी व बोगस वोट डलवा कर जीत हासिल करते हैं. इसलिए अगर इनकी बोगस पोलिंग को रोक दिया जाएगा, तो निश्चित तौर पर गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से भी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की हार होनी तय है और यहां से भाजपा का प्रत्याशी जीत हासिल करेगा. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को रणनीति बनानी पड़ेगी. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अगर उनके चुनाव में बोगस पोलिंग रुक जाती, तो वह दीपेंद्र सिंह हुड्डा को लगभग दो लाख वोटों से हराते और भविष्य में भी ऐसा ही होगा.

ये भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित किसानों को 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार, भूपेंद्र हुड्डा ने AAP पर भी साधा निशाना

रविवार को सांसद अरविंद शर्मा ने रविवार को यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में भी शिरकत की और लोगों की समस्याओं को भी सुना. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर हैं. सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. सरकार जनता से जो वायदा करती है, उसे पूरा करके दिखाया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल मुख्य रूप से सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित रहा है. भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संकल्प के मंत्र के साथ जन कल्याण के कार्य में लगी है. सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा जनकल्याण व गरीब कल्याण के लिए तत्पर रहते है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अंत्योदय परिवारों के उत्थान की दिशा में कार्य किया जा रहा है तथा गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा देने के लिए चिरायु हरियाणा योजना क्रियान्वित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में बवाल: संबोधन के दौरान शख्स ने माइक के तार खींचे, गुटबाजी का लगाया आरोप, समर्थकों की पिटाई

उन्होंने कहा कि अगर हम अपने एरिया की बात करें तो 152 डी, केएमपी, रोहतक में उपरगामी मार्ग, एलिवेटेड रेल मार्ग, सांपला अंडरपास का निर्माण, बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, अब केएमपी के साथ दोहरी रेल लाइन, मेट्रो विस्तार, झज्जर को गुरुग्राम, दिल्ली तक रेल मार्ग से जोड़ना जैसे अनेक कार्य हो रहे हैं. सांसद ने कहा कि 2024 में हरियाणा और देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है. सांसद ने कहा कि बहादुरगढ़ से लेकर आसौदा तक तो मेट्रो का विस्तार की मंजूरी मिली चुकी है और अब चुनाव से पहले सांपला तक मेट्रो की मंजूरी हो जाएगी और उसके बाद रोहतक तक मेट्रो का विस्तार होगा.

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि चाहे लोकसभा सीट हो या फिर विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी के लोग फर्जी व बोगस वोट डलवा कर जीत हासिल करते हैं. इसलिए अगर इनकी बोगस पोलिंग को रोक दिया जाएगा, तो निश्चित तौर पर गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से भी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की हार होनी तय है और यहां से भाजपा का प्रत्याशी जीत हासिल करेगा. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को रणनीति बनानी पड़ेगी. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अगर उनके चुनाव में बोगस पोलिंग रुक जाती, तो वह दीपेंद्र सिंह हुड्डा को लगभग दो लाख वोटों से हराते और भविष्य में भी ऐसा ही होगा.

ये भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित किसानों को 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार, भूपेंद्र हुड्डा ने AAP पर भी साधा निशाना

रविवार को सांसद अरविंद शर्मा ने रविवार को यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में भी शिरकत की और लोगों की समस्याओं को भी सुना. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर हैं. सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. सरकार जनता से जो वायदा करती है, उसे पूरा करके दिखाया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल मुख्य रूप से सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित रहा है. भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संकल्प के मंत्र के साथ जन कल्याण के कार्य में लगी है. सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा जनकल्याण व गरीब कल्याण के लिए तत्पर रहते है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अंत्योदय परिवारों के उत्थान की दिशा में कार्य किया जा रहा है तथा गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा देने के लिए चिरायु हरियाणा योजना क्रियान्वित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में बवाल: संबोधन के दौरान शख्स ने माइक के तार खींचे, गुटबाजी का लगाया आरोप, समर्थकों की पिटाई

उन्होंने कहा कि अगर हम अपने एरिया की बात करें तो 152 डी, केएमपी, रोहतक में उपरगामी मार्ग, एलिवेटेड रेल मार्ग, सांपला अंडरपास का निर्माण, बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, अब केएमपी के साथ दोहरी रेल लाइन, मेट्रो विस्तार, झज्जर को गुरुग्राम, दिल्ली तक रेल मार्ग से जोड़ना जैसे अनेक कार्य हो रहे हैं. सांसद ने कहा कि 2024 में हरियाणा और देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है. सांसद ने कहा कि बहादुरगढ़ से लेकर आसौदा तक तो मेट्रो का विस्तार की मंजूरी मिली चुकी है और अब चुनाव से पहले सांपला तक मेट्रो की मंजूरी हो जाएगी और उसके बाद रोहतक तक मेट्रो का विस्तार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.