रोहतक: 16 अगस्त को जींद में होने वाली अमित शाह की रैली और 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने रोहतक में पार्टी के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और 16 और 18 अगस्त को होने वाले इन कार्यक्रम का जायजा लिया.
सोनिया गांधी पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और सोनिया गांधी के कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनने पर निशाना साधा और सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में कभी मां और कभी बेटा ही अध्यक्ष बनते हैं. ये पार्टी गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही है.
आगामी विधानसभा में जीत का किया दावा
उन्होंने हरियाणा में होने वाले विधानसभा के चुनाव पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी तैयारियां पूरी है और हमारी पार्टी तीनों राज्यों में सरकार बनाएगी. गठबंधन को लेकर अनिल जैन ने कहा कि गठबंधन के असली नतीजा कर्नाटक और यूपी में देखने को मिला हैं.
उन्होंने कहा कि अब गठबंधन से जनता को बरगलाया नहीं जा सकता जो काम करेगा जनता उसी का साथ देगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव की जीती हुई सीटों का उदाहरण देकर यह बात कही.