रोहतक: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की जानकारी दी और साथ ही सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने बताया कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम 11 दिसंबर को नूंह में (Vipaksh Aapke Samaksh Program Nuh) होगा. विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की शुरूआत जींद से हुई थी. वहीं हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एचपीएससी भर्ती घोटाले (HPSC recruitment scam) को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एसपीएससी में हुई भर्ती घोटाले मामले की जांच सीबीआई (CBI) या फिर हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा घोटाला सरकार की शह के बिना नहीं हो सकता. सरकार ने सात साल से रट लगा रखी थी कि नौकरियां में पारदर्शिता बरती जा रही हैं, लेकिन यह पारदर्शिता नोटों की अटैची में बंद मिली.
ये भी पढ़ें: जींद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के दौरान बोले भूपेंद्र हुड्डा- हमें सरकार नहीं पूरी व्यवस्था बदलनी है
हुड्डा ने कहा कि दो दर्जन से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं. सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से करवाए. उन्होंने कहा कि साफ जाहिर है युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पेपर लीक होने पर जिम्मेदारी चेयरमैन की भी बनती है. चेयरमैन को इस्तीफा देना चाहिए. सरकार दोषियों को सरंक्षण दे रही है. युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देकर गुमराह कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि ऐलनाबाद चुनाव के बाद कांग्रेस को भी मंथन करने की जरूरत है. ये कांग्रेस के लिए चेतावनी है. हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह कांग्रेस में कंर्फटेबल है. पार्टी जो ड्यूटी लगा रही है वो कर रहा हूं. उन्होंने तीन कृषि कानूनों की वापसी का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों की तमाम मांगों को माना जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत शुरू करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने हरियाणा सरकार से की मांग, 'किसानों पर दर्ज केस वापस लिए जाएं'
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP