ETV Bharat / state

बैंक से धोखाधड़ी के मामले में उद्योगपति महिला समेत दो भगोड़ा घोषित, पार्टनर से हुआ था विवाद - Haryana Latest News

Rohtak Crime news: बैंक से धोखाधड़ी करने के मामले में एक नट बोल्ट कंपनी की महिला पार्टनर, उसके बेटे और दामाद को रोहतक की सीजेएम कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है.

Bank Loan Fraud In Rohtak
रोहतक कोर्ट
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 2:34 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 4:09 PM IST

रोहतक: सीजेएम कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में एक नट बोल्ट कंपनी की महिला पार्टनर, उसके बेटे और दामाद को भगौड़ा घोषित कर दिया (Bank Loan Fraud In Rohtak) है. यह तीनों आरोपी धोखाधड़ी का केस दर्ज होने के बावजूद कोर्ट में तारीखों पर पेश नहीं हुए. आरोपियों पर बैंक से धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपये लोन लेने का आरोप है. कोर्ट द्वारा आरोपियों को भगोड़ा घोषित होने के बाद अब केस दर्ज कर लिया गया है.

बैंक के साथ धोखाधड़ी के इस मामले में रोहतक की रहने वाली रचना मित्तल रिद्धि- सिद्धि इंडस्ट्रियल टूल्स कंपनी में पुष्पा जैन के साथ पार्टनर थी. इस कंपनी में रचना की पार्टनरशिप 65 प्रतिशत और पुष्पा की पार्टनरशिप 35 प्रतिशत थी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पार्टनर्स के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पुष्पा जैन के बेटे पुनीत जैन इस विवाद की वजह बने. इसके बाद रचना ने कंपनी से अलग होने का निर्णय लिया. दोनों के बीच समझौता भी हो गया. समझौते के अनुसार रचना मित्तल को पुष्पा जैन से कुछ पैसे लेने थे. पुष्पा ने ये पैसे रचना को नहीं दिए. इसके बाद रचना के अलग होते ही पुष्पा ने चोरी छिपे अपने दामाद दिलीप बंसल और बेटे को कंपनी में पार्टनर बना लिया.

कुछ दिन बाद में जब रचना मित्तल को पता चला कि कंपनी में अब भी पार्टनर दिखाकर पुष्पा जैन, उसके बेटे पुनीत जैन और दामाद दिलीप बंसल ने आईसीआईसीआई बैंक से 15 लाख रूपए का लोन ले लिया. बैंक में पार्टनरशिप से संबंधित जो कागजात जमा किए गए वह साल 2018 के थे. जबकि रचना मित्तल अगस्त 2020 में ही पार्टनर के तौर पर कंपनी से अलग हो गई थी. रचना मित्तल को पता चला कि लोन लेने के लिए बैंक में उसके फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया.

ये भी पढ़ें-रोहतक में युवक से ठगी, मार्बल पत्थर खरीदने के नाम पर निकाले 10 हजार रुपये

यहीं नहीं बैंक में पुनीत जैन की पत्नी या बहन को अधिकारियों के सामने रचना मित्तल बनाकर पेश कर दिया. कागजात में मोबाइल नंबर भी गलत शो किए गए. जबकि ये मोबाइल फोन पुनीत जैन इस्तेमाल करता है. इसके बाद रचना मित्तल के पति अनिल मित्ल ने इस मामले की शिकायत रोहतक एसपी से की.

एसपी के आदेश पर मामले की जांच शुरू हुई. 7 मार्च 2021 को इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत केस दर्ज कर लिया गया. इन आरोपियों ने साल 2020 में पार्टनरशिप के नाम पर राजेश सैनी से 35 लाख रूपए की धोखाधड़ी की थी. धोखाधड़ी के इस मामले में यह आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए. इसके बाद सीजेएम कोर्ट ने पुष्पा जैन, उसके बेटे पुनीत जैन और दामाद दिलीप बंसल को भगौड़ा घोषित कर दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharart APP

रोहतक: सीजेएम कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में एक नट बोल्ट कंपनी की महिला पार्टनर, उसके बेटे और दामाद को भगौड़ा घोषित कर दिया (Bank Loan Fraud In Rohtak) है. यह तीनों आरोपी धोखाधड़ी का केस दर्ज होने के बावजूद कोर्ट में तारीखों पर पेश नहीं हुए. आरोपियों पर बैंक से धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपये लोन लेने का आरोप है. कोर्ट द्वारा आरोपियों को भगोड़ा घोषित होने के बाद अब केस दर्ज कर लिया गया है.

बैंक के साथ धोखाधड़ी के इस मामले में रोहतक की रहने वाली रचना मित्तल रिद्धि- सिद्धि इंडस्ट्रियल टूल्स कंपनी में पुष्पा जैन के साथ पार्टनर थी. इस कंपनी में रचना की पार्टनरशिप 65 प्रतिशत और पुष्पा की पार्टनरशिप 35 प्रतिशत थी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पार्टनर्स के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पुष्पा जैन के बेटे पुनीत जैन इस विवाद की वजह बने. इसके बाद रचना ने कंपनी से अलग होने का निर्णय लिया. दोनों के बीच समझौता भी हो गया. समझौते के अनुसार रचना मित्तल को पुष्पा जैन से कुछ पैसे लेने थे. पुष्पा ने ये पैसे रचना को नहीं दिए. इसके बाद रचना के अलग होते ही पुष्पा ने चोरी छिपे अपने दामाद दिलीप बंसल और बेटे को कंपनी में पार्टनर बना लिया.

कुछ दिन बाद में जब रचना मित्तल को पता चला कि कंपनी में अब भी पार्टनर दिखाकर पुष्पा जैन, उसके बेटे पुनीत जैन और दामाद दिलीप बंसल ने आईसीआईसीआई बैंक से 15 लाख रूपए का लोन ले लिया. बैंक में पार्टनरशिप से संबंधित जो कागजात जमा किए गए वह साल 2018 के थे. जबकि रचना मित्तल अगस्त 2020 में ही पार्टनर के तौर पर कंपनी से अलग हो गई थी. रचना मित्तल को पता चला कि लोन लेने के लिए बैंक में उसके फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया.

ये भी पढ़ें-रोहतक में युवक से ठगी, मार्बल पत्थर खरीदने के नाम पर निकाले 10 हजार रुपये

यहीं नहीं बैंक में पुनीत जैन की पत्नी या बहन को अधिकारियों के सामने रचना मित्तल बनाकर पेश कर दिया. कागजात में मोबाइल नंबर भी गलत शो किए गए. जबकि ये मोबाइल फोन पुनीत जैन इस्तेमाल करता है. इसके बाद रचना मित्तल के पति अनिल मित्ल ने इस मामले की शिकायत रोहतक एसपी से की.

एसपी के आदेश पर मामले की जांच शुरू हुई. 7 मार्च 2021 को इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत केस दर्ज कर लिया गया. इन आरोपियों ने साल 2020 में पार्टनरशिप के नाम पर राजेश सैनी से 35 लाख रूपए की धोखाधड़ी की थी. धोखाधड़ी के इस मामले में यह आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए. इसके बाद सीजेएम कोर्ट ने पुष्पा जैन, उसके बेटे पुनीत जैन और दामाद दिलीप बंसल को भगौड़ा घोषित कर दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharart APP

Last Updated : Feb 2, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.