रोहतक: निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां एक दूसरे के साथ मिली हुई हैं. ये पार्टियां किसानों को बरगलाने का काम कर रही हैं.
कुंडू ने कहा कि जेजेपी नेताओं ने कृषि कानून को लेकर इस्तिफा देने की बात कही थी, लेकिन अब ये सब कहां भाग गए हैं किसी को नहीं पता. प्रदेश में नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका चुनाव के साथ -साथ पंचायती चुनाव की घोषणा कर आंदोलन कर रहे किसानों का ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही कुंडू ने 'जन सेवक मंच' के गठन का ऐलान भी किया.
ये भी पढ़िए: किसानों की मदद के लिए आगे आए सभी धर्मों के लोग, पानीपत में लगाया लंगर
कांग्रेस पर कुंडू का निशाना
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता किसान आंदोलन में दिखाई नहीं देते. कांग्रेसी नेता फोटो खिंचवाने के चक्कर में लगे रहते हैं. इन्हीं काले कानूनों को कांग्रेस ने बनाया था , जिसे अब बीजेपी ने और कठोर बनाकर पास किया है.