रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा के देवी-देवताओं की पूजा करने को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मचना शुरू हो गया है. जिसको लेकर शुक्रवार को बजरंग दल ने रामचंद्र जांगड़ा समेत बीजेपी को चेतावनी दी है. बजरंग दल का कहना है कि बीजेपी तुरंत हिंदू समाज से माफी मांगे. साथ ही कहा कि वे अपने नेताओं की जुबान को लगाम में रखें. वरना बजरंगदल को लगाम लगानी आती है.
ये भी पढ़ें: करनाल में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, सांसद दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में करेंगे सीएम आवास का घेराव
बजरंग दल ने कहा कि बीजेपी के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने धार्मिक विषय में गलत भाषा का इस्तेमाल किया है, जो की निंदनीय है. बजरंग दल ने कहा कि जो बीजेपी गोरक्षा और राम मंदिर के नाम पर वोट मांग रही है, आज उन्हीं के राज्यसभा सदस्य भगवान पर गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं.
इस दौरान बजरंग दल के सह संयोजक रवि मिश्र ने कहा कि बीजेपी इसमें क्या एक्शन लेती है. उन्होंने बीजेपी को चेतावनी दी है और कहा है कि सबसे पहले रामचंद्र जांगड़ा से माफी मांगने के लिए कहा जाए. जिसके बाद बजरंग दल ने बीजेपी को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर तीन दिन के भीतर माफी नहीं मांगी तो इसका भुगतान करने के लिए भी बीजेपी तैयार रहे. माफ़ी न मांगने पर बजरंग दल विरोध प्रदर्शन करेगा.
इतना ही नहीं बजरंग दल ने कहा कि जांगड़ा पूरे हिंदू समाज से माफी मांगे नहीं तो बजरंग दल जांगड़ा के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी करेगा. ताकि हनुमान जी उन्हें सद्बुद्धि दे. उन्होंने कहा कि ये चेतावनी केवल रामचंद्र जांगड़ा के लिए नहीं है बल्कि उन सभी के लिए है जो धार्मिक भावनाओं का अपमान करते हैं. अगर वो माफी नहीं मांगते तो विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला जलाया जाएगा. जांगड़ा ने सार्वजनिक कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बयानबाजी की है.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार ना करने के पीछे ये हैं 3 बड़े कारण, पहलवानों के पास बचा है बस एक रास्ता !