रोहतक: रोहतक में एक छात्र के लापता होने की खबर है. बताया जा रहा है कि अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी का बीए एलएलबी का छात्र है. छात्र के दोनों मोबाइल फोन नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं. लापता छात्र यूनिवर्सिटी के पास बने एक पीजी हॉस्टल में रह रहा था. छात्र का दो दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है. आईएमटी पुलिस स्टेशन में रविवार सुबह इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से महेंद्रगढ़ के कनीना के वार्ड नंबर-13 का भविष्य यादव रोहतक के अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी का प्रथम वर्ष का छात्र है. वह अस्थल बोहर में ही हनुमत पीजी हॉस्टल में रह रहा है. 10 फरवरी को भविष्य अपने दोस्तों से यह कहकर हॉस्टल से चला गया कि वह घर जा रहा है. उसी दिन पिता प्रकाश यादव ने भविष्य के दोनों मोबाइल फोन नंबर पर कॉल किया तो स्विच ऑफ मिले.
फिर हॉस्टल में साथ रहने वाले एक छात्र के पास कॉल की, जिसने बताया कि भविष्य दोपहर के समय ही चला गया था. पिता प्रकाश ने फिर अपनी बहन और अन्य रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन भविष्य वहां भी नहीं मिला. फिर पिता रोहतक पहुंचे और बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, विद्यार्थियों से संपर्क किया लेकिन किसी के पास भी कोई जानकारी नहीं मिली.
यह भी पढ़ें-फरीदाबाद मोहित हत्याकांड: क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को पकड़ा, 18 में से 11 गिरफ्तार
बाद में उन्होंने आईएमटी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी. शिकायत में प्रकाश यादव ने बताया कि उनका बेटा या तो अपने आप या फिर किसी के बहकावे में आकर कहीं चला गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया है.