रोहतक: शीला बाईपास फाटक रोहतक में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां एक बुलेट और स्कूटी पर सवार होकर आए 6 युवकों ने एमए के छात्र पर डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पहले सरकारी अस्पताल दाखिल कराया जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक में आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
बताया जा रहा है कि रोहतक के बहलबा गांव का सागर पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज में एमए पॉलिटिकल साइंस का छात्र है. वो कॉलेज के बाद पॉलिका बाजार चला गया. जब वो शीला बाईपास फाटक के नजदीक पहुंचा तो, एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 और 2 स्कूटी पर सवार होकर 4 युवक वहां पहुंचे. इन सभी युवकों के हाथ में डंडे थे. मोटरसाइकिल व स्कूटी से नीचे उतरते ही उन सभी 6 युवकों ने सागर पर डंडों से हमला कर दिया.
सागर के दोस्तों ने उसे हमलावरों से छुड़वाया. जिसके बाद आरोपी सागर को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. सागर को अंदरूनी चोट आई. उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना सागर के दोस्तों ने उसके परिजनों और पुलिस को दी. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने सागर के बयान दर्ज किए. सागर ने बताया कि मारपीट करने वाले 6 युवकों में से वो 2 के नाम जानता है.
सागर ने बताया कि दो युवकों के नाम हैप्पी और साहिल हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं, कान्ही गांव रोहतक में भी एक छात्र पर 2 युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. कान्ही गांव निवासी निशांत कंप्यूटर कोर्स कर रहा है. वो घर से रोहतक जाने क लिए गांव के बस स्टैंड पर पहुंचा. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले विनय प्रताप उर्फ विक्की और असनपाल आए.
वे दोनों निशांत के साथ गाली गलौच करने लग गए. निशांत ने इसका विरोध कियो तो विनय प्रताप ने जेब से चाकू निकाल कर हमला कर दिया. ये चाकू कान के पास व कोहनी पर लगा. इस बीच असनपाल ने डंडे से हमला कर दिया. शोर सुनकर ग्रामीण आए तो वे दोनों वहां से फरार हो गए. बाद में निशांत को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किलोई में भर्ती कराया गया. सदर पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दोनों ही मामलों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.