रोहतक: रोहतक शहर की आर्य नगर कॉलोनी में एक 35 साल की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद आर्य नगर थाना पुलिस और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
असम की रहने वाली पायल की शादी लगभग ढाई साल पहले आर्य नगर कॉलोनी के रहने वाले नीरज के साथ हुई थी. सुबह लगभग 11 बजे पायल छत पर बने कमरे में गई और उसने चुन्नी पंखे से बांधकर फांसी लगा ली. काफी देर तक पायल नीचे नहीं लौटी. परिवार वालों ने ऊपर जाकर देखा तो वो फांसी के फंदे पर लटकी थी.
ये भी पढ़िए: करनाल में पत्नी से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी! सास-ससुर सहित 5 पर FIR
मौके पर पहुंचे आर्य नगर थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने मौके का मुआयना किया है. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का नजर आया है. मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और वो परिजनों के बयान दर्ज कर रहे हैं.