रोहतक: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने माना कि वो कांग्रेस पार्टी को बहुत पहले से जानते हैं जिसमें सीटें बोली लगाकर दी जाती हैं. उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा कटाक्ष करते हुए बयान दिया कि कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस की लुटिया डुबाने में जुटे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस को भाजपा मुक्त बनाने की जरूरत है, नहीं तो कांग्रेस का किसी भी राज्य में कोई भविष्य नहीं होगा.
'...नहीं तो कांग्रेस की सर्जरी होना तय है'
उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेता आपस में मिले हुए हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के 23 बड़े लीडर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए गए थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं ने आज तक उनसे मोदी से मिलने का कारण नहीं पूछा है. इसलिए समय रहते ऐसे नेताओं की पहचान कर उन्हें बाहर कर दिया जाए तो पार्टी बच सकती है नहीं तो पार्टी की सर्जरी होना तय है.
'राज्यसभा टिकट बोली लगाकर ली गई'
वहीं दूसरी ओर अशोक तवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भी लपेटे में ले लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सीटें बेची जाती हैं इसलिए तो राज्यसभा का टिकट बोली लगा कर लिया गया है.
अशोक तंवर ने भाजपा के नेताओं को पापी तक कह दिया. उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव ऐसे समय में है जब सरकार के 4 साल बाकी हैं फिर भी अगर सरकार बीच में ही टूट जाती है तो इन पापियों से जल्द पीछा छूटेगा.
ये भी पढे़ं- सरकार ने बस लूटने का काम किया, बरोदा उपचुनाव में जनता कांग्रेस के साथ: हुड्डा
गौरतलब है कि अशोक तंवर कांग्रेस से बगावत कर अलग हो गए थे, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी में शामिल नही हुए हैं. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर आज रोहतक पहुंचे थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.