रोहतक: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरा देश सुलग रहा है, जगह-जगह आगजनी और हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन घटनाओं को अंजाम देने वाले उपद्रवियों के खिलाफ रोहतक में आर्य समाज के लोग सड़कों पर उतर आए.
नागरिकता कानून के समर्थन में आए आर्य समाज के लोग
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हिंसक घटनाओं में शामिल उपद्रवियों की प्रॉपर्टी अटैच करके सारे नुकसान की भरपाई की जाए. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए उपद्रवियों को इस कानून के विरुद्ध भड़का रहे हैं, जबकि ये कानून देशहित में है.
आर्य समाज और अन्य संगठनों के लोग शुक्रवार को सेक्टर 14 स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 पर एकत्रित हुए और नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शहर में एक मार्च निकाला.
ये भी पढ़ें- सिरसा में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन में लोगों ने किया प्रदर्शन
आर्य समाज के लोगों ने जामिया और जेएनयू पर निकाली भड़ास
इस मार्च के दौरान उन्होंने देश में हो रही हिंसक घटनाओं पर निंदा व्यक्त करते हुए उपद्रवियों के खिलाफ सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की. प्रदर्शन के दौरान नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नारे लगे ही, साथ ही जामिया और जेएनयू के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली गई.
'CAA का विरोध करने वाले देशद्रोही हैं'
इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आचार्य विजयपाल ने कहा कि ये कानून देशहित में है और वो इसका समर्थन करते हैं. जो इस कानून का विरोध कर रहे हैं वो लोग देशद्रोही हैं. कुछ राजनीतिक दल अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए लोगों को भड़का कर देश में हिंसक घटनाएं करवा रहे हैं. इसलिए सरकार को चाहिए कि इनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाए.