रोहतक: हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा विशाल हरियाणा का मुद्दा उठाकर घिर गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने उनको इसके लिए निशाने पर ले लिया है. हुड्डा ने विधानसभा में कहा कि विशाल हरियाणा बनाया जाए और दिल्ली इसकी राजधानी हो.
हुड्डा के इस बयान पर रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ये भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अपनी सोच हो सकती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा चंडीगढ़ से अपना स्टैंड कभी नहीं हटाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा बीजेपी का राजधानी को लेकर स्टैंड बहुत क्लियर है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर कुमारी सैलजा Exclusive: बोलीं- जनता को गुरमाह कर रही है सरकार
'आर्थिक मंदी का जल्द होगा समाधान'
देश में छाई आर्थिक मंदी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक मंदी से उभरने के लिए बेहतर कदम उठा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधाम हो जाएगा. बता दें कि बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा शनिवार को रोहतक में फुटवियर डिजाइन एण्ड डेवलप्मेंट इंस्टिट्यूट के एक कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचे थे.
'साध्वी ने महात्मा गांधी के खिलाफ कोई बात नहीं की'
सांसद अरविंद शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि अब सारा मामला साफ हो चुका है. उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ नहीं थी ओर उन्होंने ऐसी कोई टिप्पनी नहीं की.