हिसार : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अवैध तौर पर अमेरिका में मौजूद प्रवासियों की मुश्किलें बढ़ गई है. काफी पैसे खर्च कर अपने अमेरिकन ड्रीम को पूरा करने के लिए बिना वैध दस्तावेजों के यूएस पहुंचे लोगों को अब अमेरिका ने वापस डिपोर्ट करना शुरू कर दिया है. आज अमेरिका से 104 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया गया है जिसमें हिसार के खरड अलीपुर के रहने वाले अक्षय का नाम भी शामिल है.
अक्षय को अमेरिका से किया डिपोर्ट : हिसार के खरड़ अलीपुर के रहने वाले अक्षय को भी अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है.अक्षय के दादा निहाल सिंह रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर हैं और अक्षय के पिता सुभाष भिवानी में फोटो स्टेट की दुकान का काम करते हैं और उनकी मां गृहणी हैं. निहाल सिंह के मुताबिक अक्षय लगभग दो साल से कैथल में रहता था उसकी मौसी के जेठ के दो लड़के अमेरिका में रहते हैं. मौसी के यहां अक्षय को पढ़ाई के लिए भेजा था परंतु उन दोनों लड़कों को देख कर वो अमेरिका जाने की बातें करता था.
घरवालों को नहीं थी अमेरिका जाने की जानकारी : उन्होंने बताया कि अक्षय के अमेरिका जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अमेरिका ने जो लिस्ट भेजी है, उसमें मेरे बेटे का भी नाम है. घर आने के बाद ही पता चल सकेगा कि वो कैसे वहां पहुंचा. उन्होंने बताया कि अक्षय ने नौकरियां पाने के लिए फार्म भी भरे थे, नौकरी के लिए कई टेस्ट भी दिए थे लेकिन वो पास नही हुआ. अक्षय का बड़ा भाई बीकॉम पास है, उसे भी नौकरी नहीं मिली है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोग, US विमान से ट्रंप ने भेजा, देखिए पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें : हरियाणा के फरीदाबाद में बस में घुसकर तलवार से जानलेवा हमला, CCTV देखकर कांप जाएगी रूह
ये भी पढ़ें : "पुष्पा" अंदाज़ दिखाने के बाद "गब्बर" का सीज़फायर!, सतीश पूनिया से मिलने के बाद साधी चुप्पी, आशीष तायल पर हो गया एक्शन