रोहतक: खरखौदा शराब घोटाले में आरोपी भूपेंद्र सिंह को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. शराब तस्कर भूपेंद्र सिंह को सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया.
बता दें, केस नं-204 को लेकर भूपेन्द्र सिसाना को कोर्ट में पेश कर दोबारा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान भूपेन्द्र सिसाना ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान खरखौदा थाना में एएसआई जयपाल से मिलीभगत कर उसने शराब बेचने का गंदा खेल खेला है.
क्या है पूरा मामला ?
सोनीपत के खरखौदा में एक गोदाम से लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये की शराब गायब हुई थी. जिसमें कई पुलिसकर्मियों का नाम भी सामने आया था. जिस गोदाम से शराब गायब हुई थी. वो गोदाम भूपेंद्र ठेकेदार का है. इस गोदाम में पुलिस ने सीज की हुई शराब भी रखी थी. जिसके गायब होने के बाद गृह मंत्री अनिल विज काफी सख्त नजर आ रहे हैं और अब एसआईटी इसकी जांच कर रही है. इसी सिलसिले में दो एसएचओ पर पहले केस भी दर्ज किया गया था.