रोहतक: 22 दिनों से जारी कर्मचारियों का धरना आज समाप्त हो गया है. सफाई आयोग के वाइस चेयरमैन कृष्ण कुमार ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त किया.
मानी गई मांगें
फिलहाल हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की सेलरी में ₹500 की वृद्धि कर दी गई है और उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकार डीसी रेट देने पर विचार करेगी और उनकी मांग थी कि कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए ताकि काम करते वक्त कोई हादसा न हो.
22 दिनों से जारी थी हड़ताल
लेकिन सरकार को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी इस और सरकार ने ध्यान नहीं दिया था जिसके चलते सीवरमैन को अपनी मांग के लिए खुद लड़ाई लड़नी पड़ी जिसको लेकर सीवरमैन अपनी मांगों को लेकर 22 दिनों से हड़ताल पर बैठे थे. आखिरकार इन कर्मचारियों की जीत हुई है अब इनकी मांगें मान ली गई है.