रोहतक: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने राहुल गांधी और दुष्यंत चौटाला पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद अपने ही सांसदों पर विश्वास नहीं करते और ना ही कांग्रेस के अन्य नेता राहुल गांधी पर विश्वास करते हैं. यहीं नहीं सुशील गुप्ता ने कांग्रेस को बिकाऊ भी बोल दिया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर कांग्रेस पार्टी ही विश्वास नहीं करती है. वहीं राहुल गांधी का भी विश्वास अपने सांसदों से उठ चुका है. इसलिए तो कांग्रेस के 27 बड़े नेताओ ने चिठ्ठी लिखी. सुशील गुप्ता यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहीं जीतती नहीं है और अगर कहीं जीत भी गई, तो बिक जाती है.उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास राहुल और कांग्रेस से उठ चुका है. कांग्रेस पार्टी के नेता ही कांग्रेस की बात नहीं करते, इसलिए हम उनके बारे में क्या बात करें.
यही नहीं सुशील गुप्ता ने हरियाणा और यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना शर्मशार करने वाली है. जिससे सरकार पर कई सवाल उठते हैं. उन्होंने हरियाणा में गठबंधन सरकार पर भी कटाक्ष किया,उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को किसानों के हित को देखते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि दुष्यंत चौटाला किसानों के वोटों से विधायक बने है और अब किसानों के खिलाफ ही तीन कानूनों का समर्थन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर समय रहते दुष्यंत चौटाला ने इस्तीफा नहीं दिया. तो भविष्य की राजनीति खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में किसपे विश्वास कर रही क्या वो हुड्डा पर विश्वास करती है या किसी और नेता पर ये कांग्रेस का अंदुरुनी मामला है. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों के खिलाफ है और बीजेपी अपने मित्रों यानी अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचान चाहती है.
ये भी पढ़ें: रेप नहीं चोट से गई पीड़िता की जान, साजिश की होगी जांच : एडीजी