रोहतक: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने हिंसा पर सरकार को घेरा है. AAP के वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही इनपुट दिए थे. उसके बावजूद प्रशासन की मौजूदगी में इतनी बड़ी हिंसा प्रदेश में भड़क गई. प्रशासन को इस पर तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करके शांति बहाली करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: हरियाणा में हिंसा के दौरान का CCTV फुटेज आया सामने, लाठी-डंडे के साथ दिख रही भीड़, देखें वीडियो
अनुराग ढांडा ने कहा कि प्रशासन अगर चाहता तो ये हिंसा नहीं होती. या फिर इस हिंसा को रोका जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जहां पर भी बीजेपी सरकार है वहां ऐसे ही हालात हैं. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. ऐसे मामलों में राजनीति से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दलों को शांति कायम बनाए रखने में सहयोग की अपील व प्रयास करने चाहिए.
अनुराग ढांडा ने सरकार से अपील की है कि प्रदेश में शांति बहाली के लिए कदम उठाए जाएं और जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अनुराग ढांडा ने इस हिंसा को सरकार और प्रशासन का फेलियर बताया है. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. उन्होंने कहा है कि शांति बनाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को भी ऐसे समय में शांति कायम करने की ओर कदम उठाना चाहिए.