रोहतक: हरियाणा में आम आदमी पार्टी 3 सी के फॉर्मूले को पार करने वाले प्रत्यासी को ही अब टिकट देगी. यही नहीं चुनावी घोषणा पत्र के लिए आम आदमी से सोशल मीडिया के माध्यम से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब तक 22 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
अच्छी छवि वाले लोगों को दी गई टिकट- जयहिंद
जिसमें महिलाएं, पत्रकार, पूर्व सैनिक, एडवोकेट, किसानों को प्रमुखता दी गई है और बाकी बची सीटों पर अभी प्रक्रिया जारी है. अगर कोई भी आम आदमी जो जनता की आवाज उठाना चाहता है और जनता के मुद्दों से जुड़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारी के लिए आवेदन कर सकता है.
'हम थ्री 'सी' के आधार पर देंगे टिकट'
नवीन जयहिंद ने कहा कि जहां दूसरी पार्टियां धर्म और जाति के आधार पर टिकेट बांट रही है वहीं आम आदमी पार्टी पैसे और जाति- धर्म से ऊपर उठ कर टिकेट बांट रही है. उन्होंने कहा कि आवेदक के तीन 'सी' (क्रिमनिल, करप्ट और करैक्टर) के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा.
'जनता का मेनिफेस्टो जनता से पूछकर बनेगा'
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपने विधानसभा चुनाव में मेनिफेस्टो के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं. जिसके लिए सोशल मिडिया के माध्यम से सुझाव सीधा पार्टी को दे सकता है. हरियाणा की जनता की समस्याओं के आधार पर ही आम आदमी पार्टी अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी.
प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि आम आदमी पार्टी आम जनता के लिए है तो मेनिफेस्टो भी जनता से ही पूछ कर उनकी समस्याओं से ही जुड़ा हुआ होगा. जिस तरह से दिल्ली में जनता को बिजली, पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य पर काम किया उसी तर्ज पर हरियाणा का विकास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- AAP ने जारी की 22 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कहां से किसको मिला टिकट?