रोहतक: कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने सांपला क्षेत्र में बिजली बिल की राशि लेकर उपभोक्ताओं को अकाउंट में जमा न कराकर हड़प (Electricity bill fraud Rohtak) ली. जिसे लेकर कई उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को शिकायत कर दी. बता दें कि बिजली वितरण निगम ने बिजली बिल के भुगतान के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के साथ करार किया हुआ है. जिसके तहत सेंटर के कर्मचारी बिजली बिल की राशि लेकर उपभोक्ताओं के अकाउंट में डिजीटल तरीके से ट्रांसफर करते है.
लेकिन पिछले कुछ दिनों से बिजली निगम को सांपला क्षेत्र के उपभोक्ताओं की ओर से शिकायत मिल रही थी कि भुगतान करने के बावजूद बिल में राशि जुड़कर आ रही है. इस बारे में कई उपभोक्ताओं ने व्यक्तिगत तौर पर और कुछ उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिए शिकायत दी. जिसके बाद बिजली निगम ने कॉमन सर्विस सेंटर के जिला नोडल अधिकारी भूपेंद्र सिंह से संपर्क किया. जिन्होंने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की बात कही.
ये भी पढ़ें- रोहतक में विवाद: कार ओवरटेक करने पर पंचायती राज विभाग के जेई के साथ मारपीट, 80 हजार रुपये छीने
जिला नोडल अधिकारी के आश्वासन के बाद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बीच दिमाना गांव के सरपंच ने भी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को लिखित शिकायत कीय साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर पर भुगतान का रिकॉर्ड और कुछ छपी हुई रसीद पेश की. इसके अलावा मोबाइल फोन के कैमरे पर रिकॉर्ड की गई एक वीडियो भी दिखाई.जिसके बाद बिजली वितरण निगम के एसडीओ ने इस मामले की शिकायत सांपला पुलिस स्टेशन में कर दी.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज (fraud in Rohtak) कर जांच शुरू कर दी है. बिजली निगम भी यह आंकलन करने में जुट गया है कि बिजली बिलों के नाम पर कितनी राशि हड़पी गई है. बता दें कि सरकार ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत कॉमन सर्विस सेंटर खोले हैं. इन सेंटर के जरिए सरकार की तमाम योजनाएं और ई सर्विस मुहैया कराई गई हैं. सेंटर में पैन कार्ड बनाना, पासपोर्ट बनाना, बैंकिंग सर्विस, बिजली बिल भुगतान, आधार रजिस्ट्रेशन और प्रिंटिंग, पेंशन सर्विस, इंश्योरेंस सर्विस, पोस्टल सर्विस से जुड़े तमाम काम कर सकते हैं. यहां कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ी कई सर्विस दी जाती हैं.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: पता पूछने के बहाने महिला के पास पहुंचा शातिर, सोने की चेन लूटकर हुआ फरार
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP