ETV Bharat / state

बैंक में कैश जमा कराने आई महिला से 85 हजार लेकर फरार हुआ युवक, लिफ्ट के बहाने मोटरसाइकल की लूट - Rohtak Latest News

रोहतक में इन दिनों आए दिन लूटपाट के मामले सामने आ रहे हैं. बैंक में कैश राशि जमा कराने आई महिला को झांसा देकर युवक 85 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. एक अन्य मामले में ठग ने मोटरसाइकिल चालक को झांसे में लेकर लिफ्ट लेने के बाद मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. पुलिस की टीम दोनों मामले की जांच में जुटी है. (Rohtak Crime news)

Rohtak Crime news
रोहतक में महिला से बैंक में लूट
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 1:40 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में इन दिनों अपराधियों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं दिखाई दे रहा है. रोहतक में पंजाब नेशनल बैंक और ओल्ड बस स्टैंड के नजदीक लूटपाट का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: 5 हजार का इनामी बदमाश रोहतक में गिरफ्तार, हत्या समेत एक दर्जन से ज्यादा मामलों में था वांछित

बैंक में कैश जमा कराने आई महिला से 85 हजार लेकर युवक फरार: जानकारी के अनुसार, काठमंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में नकद राशि जमा कराने आई महिला को झांसा देकर एक युवक 85 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में मंगलवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल शीतल नगर निवासी बबीता काठमंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पैसे जमा कराने के लिए आई थी. उसके पास 85 हजार रुपये थे. यह राशि जमा कराने के लिए वह फॉर्म भर रही थी. तभी एक युवक उसके पास आया. उस युवक ने कहा कि फॉर्म में कटिंग है, इसलिए दोबारा फॉर्म भरना पड़ेगा और यह कहकर बबीता के हाथ से पास बुक व फॉर्म लेकर भरने लग गया. फॉर्म भरने के बाद 85 हजार रुपये लेकर काउंटर पर जमा कराने के लिए लाइन में खड़ा हो गया.

ये भी पढ़ें: रोहतक में किसान से 11 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख कैश बरामद

युवक ने पर बबीता से कहा कि पैन कार्ड की फोटो कॉपी करवा लाओ. बबीता पैन कार्ड की फोटो कॉपी करवाने के लिए बैंक की शाखा से बाहर चली गई. वापस आई तो वह युवक नहीं मिला. बाहर जाकर देखा तो वह युवक जीप में बैठकर बबीता के 85 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. इस महिला ने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गया. इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में जांच के बाद इस संबंध में आईपीसी की धारा 406 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

लिफ्ट लेने के बाद मोटरसाइकिल लेकर फरार हुआ ठग: एक अन्य मामले में ओल्ड बस स्टैंड के नजदीक एक मोटरसाइकिल चालक को एक ठग ने झांसे में लेकर लिफ्ट ले ली. बाद में कोर्ट परिसर के नजदीक आकर उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. सिटी पुलिस स्टेशन में मंगलवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, कंसाला निवासी हीरा सिंह किसी काम से रोहतक शहर आया हुआ था. वह ओल्ड बस स्टैंड के नजदीक मौजूद था. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी. फिर वह व्यक्ति नौकरी लगवाने की बात करने लग गया. हीरा सिंह बेरोजगार होने की वजह से उसके झांसे में आ गया. वह व्यक्ति हीरा सिंह की मोटरसाइकिल पर बैठकर कोर्ट परिसर आया और स्टांप पेपर ले लिया. इसके बाद वह व्यक्ति हीरा सिंह की मोटरसाइकिल लेकर चला गया और फिर नहीं लौटा. हीरा सिंह उस व्यक्ति की तलाश करता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. पीड़ित ने सिटी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 406 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में इन दिनों अपराधियों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं दिखाई दे रहा है. रोहतक में पंजाब नेशनल बैंक और ओल्ड बस स्टैंड के नजदीक लूटपाट का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: 5 हजार का इनामी बदमाश रोहतक में गिरफ्तार, हत्या समेत एक दर्जन से ज्यादा मामलों में था वांछित

बैंक में कैश जमा कराने आई महिला से 85 हजार लेकर युवक फरार: जानकारी के अनुसार, काठमंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में नकद राशि जमा कराने आई महिला को झांसा देकर एक युवक 85 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में मंगलवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल शीतल नगर निवासी बबीता काठमंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पैसे जमा कराने के लिए आई थी. उसके पास 85 हजार रुपये थे. यह राशि जमा कराने के लिए वह फॉर्म भर रही थी. तभी एक युवक उसके पास आया. उस युवक ने कहा कि फॉर्म में कटिंग है, इसलिए दोबारा फॉर्म भरना पड़ेगा और यह कहकर बबीता के हाथ से पास बुक व फॉर्म लेकर भरने लग गया. फॉर्म भरने के बाद 85 हजार रुपये लेकर काउंटर पर जमा कराने के लिए लाइन में खड़ा हो गया.

ये भी पढ़ें: रोहतक में किसान से 11 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख कैश बरामद

युवक ने पर बबीता से कहा कि पैन कार्ड की फोटो कॉपी करवा लाओ. बबीता पैन कार्ड की फोटो कॉपी करवाने के लिए बैंक की शाखा से बाहर चली गई. वापस आई तो वह युवक नहीं मिला. बाहर जाकर देखा तो वह युवक जीप में बैठकर बबीता के 85 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. इस महिला ने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गया. इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में जांच के बाद इस संबंध में आईपीसी की धारा 406 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

लिफ्ट लेने के बाद मोटरसाइकिल लेकर फरार हुआ ठग: एक अन्य मामले में ओल्ड बस स्टैंड के नजदीक एक मोटरसाइकिल चालक को एक ठग ने झांसे में लेकर लिफ्ट ले ली. बाद में कोर्ट परिसर के नजदीक आकर उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. सिटी पुलिस स्टेशन में मंगलवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, कंसाला निवासी हीरा सिंह किसी काम से रोहतक शहर आया हुआ था. वह ओल्ड बस स्टैंड के नजदीक मौजूद था. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी. फिर वह व्यक्ति नौकरी लगवाने की बात करने लग गया. हीरा सिंह बेरोजगार होने की वजह से उसके झांसे में आ गया. वह व्यक्ति हीरा सिंह की मोटरसाइकिल पर बैठकर कोर्ट परिसर आया और स्टांप पेपर ले लिया. इसके बाद वह व्यक्ति हीरा सिंह की मोटरसाइकिल लेकर चला गया और फिर नहीं लौटा. हीरा सिंह उस व्यक्ति की तलाश करता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. पीड़ित ने सिटी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 406 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jun 27, 2023, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.