रोहतक: शुक्रवार को मुरादपुर टेकना गांव में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस समय हुई जब व्यक्ति अपनी दुकान पर बैठा था. जहां तीन अज्ञात हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
फिलहाल मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी दुकान पर बैठा था. उसी समय तीन बाइक सवारों ने आकर उनके साथ हाथापाई की और फिर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें ईश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजन रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचे. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
दो साल पहले हुई थी बेटे की हत्या
परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई आपसी रंजिश नहीं है, इसलिए उनका किसी पर भी कोई शक नहीं है. इसी के साथ ये भी पता चला है कि दो साल पहले ही मृतक ईश्वर सिंह के बेटे की भी हत्या हुई थी.
डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि मृतक ईश्वर सिंह के भाई तेज सिंह के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या के कारण की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले को आपसी रंजिश से जोड़ कर भी जांच की जा रही है, क्योंकि दो साल पहले मृतक के बेटे की भी हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- नूंह पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश