रोहतक: गाड़ी लूट करने वाले गिरोह के मामले में रोहतक पुलिस को कामयाबी मिली है. 11 तारीख की रात को इस्माईला गांव के पास हुई स्कॉर्पियो गाड़ी की लूट के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है.
सांपला थाना क्षेत्र में 5 युवकों ने दिनांक 11/12 सितंबर की रात को चालक को बंधक बनाकर स्कोर्पियों गाड़ी, मोबाइल फोन और नकदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. रोहतक पुलिस ने मामले की जांच करते हुए वारदात का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: आरसी और लाइसेंस बनाने वाले दलालों के ठिकानों पर हुई छापेमारी
वारदात में शामिल रहे चार युवकों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से लूटी हुई गाड़ी भी बरामद कर ली गई है. आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपियों को पुलिस रिमांड पर हासिल करने का प्रयास किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए लोनी गाजियाबाद से दिलशाद, आमेर, आजिम और नईम को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में लूटी गई स्कोर्पियों गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. इस लूट की घटना में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.