रोहतक: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अगर बात रोहतक की करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में रोहतक से 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है,
15 नए मरीजों के सामने आने के बाद रोहतक में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 572 हो गया है. इनमें से 291 मरीजों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. जबकि 294 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 166 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.
बता दें कि अब तक अकेले रोहतक में कोरोना से 7 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अगर बात पूरे प्रदेश की करें तो मंगलवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 236 है. इनमें से चार की मौत मंगलवार को हुई है, जिनमें 2 फरीदाबाद, 1 गुरुग्राम और 1 की मौत पलवल में हुई है. वहीं 68 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 53 ऑक्सीजन सपोर्ट और 15 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: मंगलवार को मिले 338 नए मरीज, अबतक 236 की मौत, 68.55% हुआ रिकवरी रेट
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में 338 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 4340 हो गई है. प्रदेश में मंगलवार को जो 338 मरीज मिले हैं, उनमें से फरीदाबाद में 143, गुरुग्राम 87, रोहतक 28, करनाल में 20, कैथल में 11, कुरुक्षेत्र में 8 और पलवल में 7 मरीज मिले हैं