रोहतक: जिले के अटायल गांव के सरकारी स्कूल में 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रीबोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र चोरी होने का मामला सामने आया है. जहां शिक्षा विभाग इसके लिए प्रधानाचार्य की लापरवाही मान रहा हैं, वहीं प्रधानाचार्य ने सारा मामला चौकीदार पर टाल दिया है.
सूबे में चल रही हैं दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं
फिलहाल सांपला पुलिस थाने में इसकी शिकायत दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और विभाग ने आज की दसवीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. जिसके लिए स्कूलों में प्रश्नपत्र पहुंचा दिए गए हैं. लेकिन अटायल गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इन प्रश्नपत्रों के साथ छेड़खानी की गई है.
12वीं कक्षा के कुछ प्रश्न पत्र, तो दसवीं कक्षा के सभी प्रश्न पत्र चोरी
जब जांच की गई तो पाया कि 12वीं कक्षा के कुछ प्रश्न पत्र, तो दसवीं कक्षा के सभी प्रश्न पत्र चोरी कर लिए गए हैं. हालांकि मामला मंगलवार लगभग 3:30 बजे दोपहर का है, लेकिन पहले तो स्कूल इस मामले की लीपापोती में जुटा रहा और जब बात नहीं बनी, तो जिला हेड क्वार्टर स्थित शिक्षा विभाग को इसकी सूचना दी गई.
अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
जिसके बाद विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच करने के बाद सांपला पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और प्रधानाचार्य की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
बुधवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है
इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले में प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार की लापरवाही सामने आई है. जिसकी लिखित रिपोर्ट उन्होंने आला अधिकारियों को भेज दी है. फिलहाल दसवीं की बुधवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. जिसके लिए बाद में तिथि निर्धारित की जाएगी, लेकिन बाकी सभी परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खतरे पर गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, तत्काल इलाज के लिए गठित की टीम
वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार का कहना है कि घटना दोपहर लगभग 3:30 बजे हुई है. इसलिए उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती. इस पूरे मामले के लिए स्कूल का चौकीदार ही जिम्मेवार है. क्योंकि स्कूल का समय खत्म होने के बाद वे लोग अपने घर जा चुके थे.