ETV Bharat / state

रेवाड़ी में गड्ढे में मिला मृतक का शव, साथी पर हत्या का आरोप

रेवाड़ी के ओद्योगिक क्षेत्र धारुहेड़ा में मामूली कहासुनी को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या का आरोप उसके ही साथी पर लगा है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

Youth murdered in Rewari
रेवाड़ी में युवक की हत्या
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 6:34 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक की हत्या (Youth murdered in Rewari) कर दी गई. आरोप है कि औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में युवक की हत्या (Youth murdered in industrial area Dharuhera) उसके ही साथी ने की है. हत्या की वजह एक सप्ताह पहले हुई मामूली कहासुनी को बताया जा रहा है. आरोप यह भी है कि मृतक के शव को खुदबुर्द करने के लिए गड्ढे में फेंक दिया और उसके ऊपर झाड़ियां भी डाल दी. फिलहाल, सेक्टर-6 थाना पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गांव घोसोट के रहने वाले पवन साहनी का धारूहेड़ा में हिंदुस्तान फर्म के पास लेबर का ठेका है. उस ठेके में उसके साथ छोटा भाई सुनील साहनी भी काम करता था, जिसकी उम्र 26 साल है. पवन भिवाड़ी मोड पर किराये पर रहता था, जबकि उसका भाई साइट पर बनी झुग्गियों में किराये पर रहता था. एक सप्ताह पहले सुनील की उनके ही गांव के नितेश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.

बीती रात झुग्गी से बुलाकर सुनील को नितेश और उसका भाई नीरज अपने साथ ले गए. उसके बाद सुनील वापस नहीं लौटा. सुबह काम पर न आने पर पवन ने सुनील की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. झुग्गी में जाकर पता किया तो रमेश नाम के शख्स ने बताया कि रात में नितेश सुनील को लेकर गया था. जब पवन ने नितेश और उसके भाई नीरज की तलाश की तो दोनों गायब मिले. इसके बाद उसका शक और ज्यादा गहरा गया.

एक सप्ताह पहले सुनील की उनके ही गांव के नितेश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. बाद में सुनील का शव पैराफेर रोड पर कापड़ीवास के पास सड़क किनारे गड्ढे से बरामद हुआ. शव के ऊपर झाड़ियां डाली हुई थी. पवन साहनी के मुताबिक जब शव से झाड़ियां उठाई गईं तो उसके भाई की गर्दन पर चोट के निशान थे, जबकि उसकी एक आंख बाहर निकली हुई थी. पवन साहनी ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की नितेश और नीरज ने गला दबाकर हत्या की है. दोनों ने मिलकर उसके शव को गड्ढे में छिपा दिया (dead body found in pit in Rewari) था. सेक्टर-6 थाना पुलिस ने पवन साहनी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज किया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक की हत्या (Youth murdered in Rewari) कर दी गई. आरोप है कि औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में युवक की हत्या (Youth murdered in industrial area Dharuhera) उसके ही साथी ने की है. हत्या की वजह एक सप्ताह पहले हुई मामूली कहासुनी को बताया जा रहा है. आरोप यह भी है कि मृतक के शव को खुदबुर्द करने के लिए गड्ढे में फेंक दिया और उसके ऊपर झाड़ियां भी डाल दी. फिलहाल, सेक्टर-6 थाना पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गांव घोसोट के रहने वाले पवन साहनी का धारूहेड़ा में हिंदुस्तान फर्म के पास लेबर का ठेका है. उस ठेके में उसके साथ छोटा भाई सुनील साहनी भी काम करता था, जिसकी उम्र 26 साल है. पवन भिवाड़ी मोड पर किराये पर रहता था, जबकि उसका भाई साइट पर बनी झुग्गियों में किराये पर रहता था. एक सप्ताह पहले सुनील की उनके ही गांव के नितेश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.

बीती रात झुग्गी से बुलाकर सुनील को नितेश और उसका भाई नीरज अपने साथ ले गए. उसके बाद सुनील वापस नहीं लौटा. सुबह काम पर न आने पर पवन ने सुनील की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. झुग्गी में जाकर पता किया तो रमेश नाम के शख्स ने बताया कि रात में नितेश सुनील को लेकर गया था. जब पवन ने नितेश और उसके भाई नीरज की तलाश की तो दोनों गायब मिले. इसके बाद उसका शक और ज्यादा गहरा गया.

एक सप्ताह पहले सुनील की उनके ही गांव के नितेश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. बाद में सुनील का शव पैराफेर रोड पर कापड़ीवास के पास सड़क किनारे गड्ढे से बरामद हुआ. शव के ऊपर झाड़ियां डाली हुई थी. पवन साहनी के मुताबिक जब शव से झाड़ियां उठाई गईं तो उसके भाई की गर्दन पर चोट के निशान थे, जबकि उसकी एक आंख बाहर निकली हुई थी. पवन साहनी ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की नितेश और नीरज ने गला दबाकर हत्या की है. दोनों ने मिलकर उसके शव को गड्ढे में छिपा दिया (dead body found in pit in Rewari) था. सेक्टर-6 थाना पुलिस ने पवन साहनी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज किया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.