रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के गांव औलांत में तीन आरोपियों ने एक युवक पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. हमलावरों ने युवक से 19 हजार रुपये की नकदी और चांदी की चेन छीन ली. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायल को ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी में भर्ती कराया है. लोगों ने कहा कि रेवाड़ी में बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस का कोई खौफ नहीं है. आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.
पीड़ित युवक के मुताबिक रेवाड़ी जिले के गांव औलांत निवासी ललित कुमार बीती शाम अपने गांव के चौक पर खड़ा हुआ था. तभी एक कार में सवार होकर नितिन, यशवंत व गजेन्द्र वहां पहुंचे. पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस दौरान यशवंत ने आते ही उसको धक्का दे दिया. पीड़ित ललित ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गाड़ी की चाभी से उसके मुंह पर वार कर दिया जिससे वो घायल हो गया. हमलावरों में यशवंत ने उसे पकड़ लिया नितिन और गजेंद्र ने उसकी जमकर पिटाई की.
यह भी पढ़ें-रोहतक में 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को उम्रकैद
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. इसके बाद उससे 19 हजार रुपये और वह जो चांदी की चेन पहने हुआ था, उसे छीनकर फरार हो गए. साथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. ललित का कहना है कि उनकी पहले किसी से कोई रंजिश नहीं है. वह पेशे से ड्राइवर है. वारदात के बाद खोल थाना पुलिस ने पहले मौके का निरीक्षण किया और फिर ललित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.