रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के गांव औलात में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक के शव पर चोट के निशान मिले हैं. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस भी इस संदिग्ध मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों की सूचना पर रेवाड़ी खोल पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में रखवाया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह घूमने निकले ग्रामीणों ने खेत में युवक का शव देखकर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी. युवक की शिनाख्त औलात गांव के निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में हुई है. रेवाड़ी के गांव औलात का रहने वाला 35 वर्षीय विनोद कुमार रविवार देर शाम को घर से निकला था. इसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
पढ़ें : करनाल में युवक की संदिग्ध मौत, NDRI डेयरी के खेतों में मिला अर्धनग्न शव
परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की थी. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला और सोमवार सुबह उसका शव गांव के कच्चे रास्ते पर खेत में पड़ा हुआ मिला. मृतक विनोद की गर्दन के पीछे चोट के निशान मिले हैं. इसके चलते उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेवाड़ी में युवक की संदिग्ध मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.
पढ़ें : रोहतक नहर में मिला महिला और डेढ़ साल की बच्ची का शव, नहीं हो पाई पहचान
उधर, परिजनों ने बताया कि वह देर शाम घर से निकला था और देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लगा. इस पर उन्होंने उसकी तलाश भी की थी. आज सुबह पुलिस ने सूचना दी कि विनोद का शव गांव के ही खेत में पड़ा है. पुलिस ने मृतक का शव रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में रखवाया है, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाई करेगी. हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने बताया है कि रेवाड़ी के औलात गांव में युवक का शव मिला था, जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, आगे की कार्रवाई इसकी रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.