ETV Bharat / state

सहकारी समिति बसों की मनमानी! पासधारी छात्राओं से वसूलते हैं किराया - रेवाड़ी

महिला सुरक्षा को लेकर सरकार चाहे कितने भी दावे कर ले, लेकिन इसकी हकीकत सब जानते हैं. रेवाड़ी से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां सहकारी समिती की बस के चालक-परिचालक महिलाओं से अभद्र रुप से पेश आते हैं और मनमानी करते हैं.

अहिर महाविधालय, रेवाड़ी
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 6:34 PM IST

रेवाड़ी: सरकार की ओर से कॉलेजों के बाहर छात्राओं के लिए दुर्गा शक्ति की तैनाती जरुर की गई है, लेकिन उसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. शहर के अहिर महाविधालय से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां महिलाओं को बस में आते-जाते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

पीड़ित छात्राओं ने बताया कि वो हर रोज अभद्रता का शिकार होती हैं. दरअसल मामला है कि रेवाड़ी से कनीना के बीच चलने वाली एसटीए परमिट वाली बसों में हरियाणा सरकार द्वारा छात्रों को दिए गए पास मान्य होते हैं, लेकिन बसों के परिचालक इन पास को मान्यता नहीं दे रहे और छात्राओं के इसे काफी दिक्कतें आ रही है.

अंजली यादव, नेता, छात्र संघ

छात्राओं ने बताया कि पास मान्य होने के बावजूद बस परिचालक इन छात्राओं से पैसे वसूल करता है. अगर कोई छात्रा इसका विरोध करती है, तो उसके साथ परिचालक अभद्रतापूर्ण व्यवहार करता है. इसी के चलते अब पीड़ित छात्राएं इसका विरोध कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी शिकायत पर अमल नही किया गया तो वह कॉलेज में हड़ताल करेंगी.

रेवाड़ी: सरकार की ओर से कॉलेजों के बाहर छात्राओं के लिए दुर्गा शक्ति की तैनाती जरुर की गई है, लेकिन उसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. शहर के अहिर महाविधालय से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां महिलाओं को बस में आते-जाते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

पीड़ित छात्राओं ने बताया कि वो हर रोज अभद्रता का शिकार होती हैं. दरअसल मामला है कि रेवाड़ी से कनीना के बीच चलने वाली एसटीए परमिट वाली बसों में हरियाणा सरकार द्वारा छात्रों को दिए गए पास मान्य होते हैं, लेकिन बसों के परिचालक इन पास को मान्यता नहीं दे रहे और छात्राओं के इसे काफी दिक्कतें आ रही है.

अंजली यादव, नेता, छात्र संघ

छात्राओं ने बताया कि पास मान्य होने के बावजूद बस परिचालक इन छात्राओं से पैसे वसूल करता है. अगर कोई छात्रा इसका विरोध करती है, तो उसके साथ परिचालक अभद्रतापूर्ण व्यवहार करता है. इसी के चलते अब पीड़ित छात्राएं इसका विरोध कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी शिकायत पर अमल नही किया गया तो वह कॉलेज में हड़ताल करेंगी.


Download link 

https://we.tl/t-45J7SjwIp2

सहकारी समिति बसों की मनमानी,,
कालेज की छात्राओं से करते है अभद्रता
पासधारी छात्राओं से वसूल करते है किराया
विरोध करने पर छात्राओं से करते है अभद्रता 
छात्राओं में रोष दी हड़ताल करने की चेतावनी
रेवाड़ी के अहीर महाविद्याल का मामला
रेवाड़ी, 16 मार्च।
महिला सुरक्षा को लेकर सरकार भले ही लाख दावें करें लेकिन हकीकत इसके बिल्कु उलट है। सरकार की और से छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्कूल, कालेजों के बाहर दुर्गा शक्ति जरूर तैनात कर दी गई है। बावजूद उसके आज भी हर रोज़ अपमान का घुट पीकर घर से कालेज तक पहुंच रहीं है। ये हम नही कह रहे बल्कि वो पीड़ित छात्राएं बता रही है जो हर रोज अभद्रता की शिकार होती है। रेवाड़ी से कनीना के बीच चलने वाली STA परमिट वाली सहकारी समिति की बसों में हरियाणा सरकार द्वारा छात्र पास मान्य होने के बावजूद बस परिचालक इन छात्राओं से पैसे वसूल करता है। अगर कोई छात्रा इसका विरोध करती है तो उसके साथ परिचालक अभद्रतापूर्ण व्यवहार करता है। अब पीड़ित छात्राएं इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी शिकायत और अमल नही किया गया तो वह कालेज में हड़ताल करने और विवश होंगी। अब देखना है कि प्रशासन इन छात्राओं की समस्या को कितनी गम्भीरता से लेती है या फिर इन्हें अपनी परेसानी के लिए हड़ताल का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। 
बाइट--संजू, छात्रा अहीर कालेज रेवाड़ी।
बाइट--अंजली यादव, नेता छात्र संघ।
बाइट--प्रभा शर्मा, पीड़ित छात्रा। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.