रेवाड़ी: कोसली गांव में 24 साल की शादीशुदा अनामिका का शव फंदे से लटका मिला. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों उसे गला दबाकर मारा है.
मृतका के पिता सुभाष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अनामिका के ससुराल पक्ष के लोग मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उसे बांझ कहते थे. मृतिका के पिता ने बताया कि अनामिका ने बीए तक पढ़ाई की थी.
बता दें कि अनामिका दादरी जिले के गांव रानीला की रहने वाली थी. अनामिका के पिता का नाम सुभाष है. अनामिका की शादी साल 2013 में कोसली के उमेश नाम के युवक से हुई थी. उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब उसे दहेज भी दिया था.
इसके बावजूद उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे 6 साल से लगातार दहेज और बच्चे के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. इन 6 सालों में कई बार पिता सुभाष ने ससुराल पक्ष को समझाया भी था. लेकिन 6 साल बीतने पर भी अनामिका किसी बच्चे को जन्म नहीं दे सकी थी.
इसलिए ससुराल पक्ष के लोग अनामिका को बांझ भी बताते थे. अनामिका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे गला दबाकर मारा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.