ETV Bharat / state

फंदे पर लटका मिला महिला का शव, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप - woman suicide

रेवाड़ी के गांव कोसली में 24 साल की युवती का शव फंदे से लटका मिला. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोगों ने गला दबाकर मारा है.

अनामिका, मृतिका
author img

By

Published : May 30, 2019, 2:05 PM IST

रेवाड़ी: कोसली गांव में 24 साल की शादीशुदा अनामिका का शव फंदे से लटका मिला. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों उसे गला दबाकर मारा है.

मृतका के पिता सुभाष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अनामिका के ससुराल पक्ष के लोग मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उसे बांझ कहते थे. मृतिका के पिता ने बताया कि अनामिका ने बीए तक पढ़ाई की थी.

बता दें कि अनामिका दादरी जिले के गांव रानीला की रहने वाली थी. अनामिका के पिता का नाम सुभाष है. अनामिका की शादी साल 2013 में कोसली के उमेश नाम के युवक से हुई थी. उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब उसे दहेज भी दिया था.

क्लिक कर देखें वीडियो

इसके बावजूद उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे 6 साल से लगातार दहेज और बच्चे के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. इन 6 सालों में कई बार पिता सुभाष ने ससुराल पक्ष को समझाया भी था. लेकिन 6 साल बीतने पर भी अनामिका किसी बच्चे को जन्म नहीं दे सकी थी.

इसलिए ससुराल पक्ष के लोग अनामिका को बांझ भी बताते थे. अनामिका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे गला दबाकर मारा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रेवाड़ी: कोसली गांव में 24 साल की शादीशुदा अनामिका का शव फंदे से लटका मिला. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों उसे गला दबाकर मारा है.

मृतका के पिता सुभाष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अनामिका के ससुराल पक्ष के लोग मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उसे बांझ कहते थे. मृतिका के पिता ने बताया कि अनामिका ने बीए तक पढ़ाई की थी.

बता दें कि अनामिका दादरी जिले के गांव रानीला की रहने वाली थी. अनामिका के पिता का नाम सुभाष है. अनामिका की शादी साल 2013 में कोसली के उमेश नाम के युवक से हुई थी. उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब उसे दहेज भी दिया था.

क्लिक कर देखें वीडियो

इसके बावजूद उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे 6 साल से लगातार दहेज और बच्चे के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. इन 6 सालों में कई बार पिता सुभाष ने ससुराल पक्ष को समझाया भी था. लेकिन 6 साल बीतने पर भी अनामिका किसी बच्चे को जन्म नहीं दे सकी थी.

इसलिए ससुराल पक्ष के लोग अनामिका को बांझ भी बताते थे. अनामिका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे गला दबाकर मारा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


इस बेटी को मिली बांझपन की सज़ा...
दहेज़ लोभियों ने किया प्रताड़ित, फंदा लगाकर दी जान...
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच शुरू...
कोसली, 30 मई।
एंकर---आख़िर दहेज़ के लालची भेड़ियों ने पिता की लाड़ली को बांझ बताकर फंदा लगाने पर मजबूर कर ही दिया। देर रात 24 वर्षीय अनामिका ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पिता ने अपनी लाडली बीए पास बेटी अनामिका की शादी साल 2013 में कोसली निवासी उमेश से बड़ी-धूमधाम के साथ कि थी। दादरी जिले के गांव रानीला निवासी सुभाष ने अपनी बेटी को शादी में अपनी हैसियत से ज्यादा दान-दहेज़ दिया था। बावजूद उसके ससुराल पक्ष उसे पिछले 6 साल से लगातार दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते थे। इस 6 वर्षों में कई बार पिता सुभाष ने ससुराल पक्ष को समझाया भी था। लेकिन 6 वर्ष बीतने पर भी अनामिका किसी बच्चे को जन्म नही दे सकी इस वजह से ससुराल पक्ष उसे बांझ बताकर प्रताड़ित करने लगा। इस बात को अनामिका सहन नही सकी और देर रात अपने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अब अनामिका की मौत का जिम्मेवार उसके परिजन ससुराल पक्ष को ठहरा रहे है। अनामिका के पिता सुभाष का कहना है कि दहेज़ के भेड़ियों ने उसकी मासूम बेटी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। बेटी की मौत में शामिल सभी लोगों के लिए सख़्त सज़ा की मांग करते हुए पुलिस को शिक़ायत भी दी है। पुलिस ने इस संदर्भ में शिक़ायत के आधार पर धारा 304, 34 IPC के तहत मामला दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 
बाइट--जय प्रकाश, परिजन।
बाइट--मुकेश कुमार, मृतका का भाई।
बाइट---सुभाष, मृतका का पिता।
बाइट---दुर्गा प्रसाद, जांच अधिकारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.