रेवाड़ी: धारूहेड़़ा में गोली मारकर एक युवती की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवती का शव शनिवार की तड़के चार बजे नंदरामपुर बास रोड स्थित रामनगर कालोनी के पास पड़ा मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने धारूहेड़ा पुलिस को दी.
मृतक युवती की पहचान सीकर निवासी पप्पी के रूप में हुई है. युवती की छाती में गोली मारी गई है. धारूहेड़ा पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- झज्जर: गोवंश से भरे कैंटर को लेकर भाग रहा था दिल्ली का इनामी बदमाश, पुलिस से हुई मुठभेड़
जबकि अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव को यहां डाल दिया गया है. उसके पास से मिले कागजात से पता चला है की 22 वर्षीय पप्पी राजस्थान के सीकर की रहने वाली है और वो अपने रिलेशन में गुरुग्राम आई हुई थी.
हत्या से पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है या नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा. धारूहेड़ा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्या के असल कारण का पता परिजनों के आने के बाद ही पता लगेगा.