ETV Bharat / state

रेवाड़ी में महिला ने की आत्महत्या, फ्लैट में होने के बावजूद भी पति को नहीं लगी भनक

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:34 PM IST

रेवाड़ी में धारूहेड़ा की विपुल सोसाइटी में रहने वाली 40 साल की महिला ने आत्महत्या कर ली. मामला शनिवार देर रात का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक महिला का पति भी फ्लैट में ही मौजूद था. लेकिन महिला के आत्महत्या करने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

Woman commits suicide in Rewari Dharuhera Vipul Society
रेवाड़ी में महिला ने की आत्महत्या

रेवाड़ी: रविवार को हरियाणा के जिला रेवाड़ी में एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. महिला की उम्र 40 साल के करीब बताई जा रही है. महिला के आत्महत्या करने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि महिला का पोस्टमार्टम भी करवाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले की जांच में धारूहेड़ा थाना पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी में गांव मामडिया का रहने वाला संजय शर्मा एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. संजय शर्मा अपनी पत्नी के साथ धारूहेड़ा की विपुल सोसाइटी में रह रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का पति संजय शर्मा भी उस समय फ्लैट पर ही मौजूद था. संजय शर्मा ने बताया कि घर में उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. जिसके बाद संजय शर्मा ने इस मामले की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया था.

ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामला: भिवानी फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सभी 6 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मृतक महिला के भाई कपिल के बयान पर सामान्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. परिवार वालों ने बताया है कि घर में किसी भी प्रकार का कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था. पुलिस को अभी इस जांच में जुटी है कि महिला ने आत्महत्या क्यों की. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही जांच की जाएगी.

रेवाड़ी: रविवार को हरियाणा के जिला रेवाड़ी में एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. महिला की उम्र 40 साल के करीब बताई जा रही है. महिला के आत्महत्या करने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि महिला का पोस्टमार्टम भी करवाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले की जांच में धारूहेड़ा थाना पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी में गांव मामडिया का रहने वाला संजय शर्मा एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. संजय शर्मा अपनी पत्नी के साथ धारूहेड़ा की विपुल सोसाइटी में रह रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का पति संजय शर्मा भी उस समय फ्लैट पर ही मौजूद था. संजय शर्मा ने बताया कि घर में उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. जिसके बाद संजय शर्मा ने इस मामले की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया था.

ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामला: भिवानी फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सभी 6 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मृतक महिला के भाई कपिल के बयान पर सामान्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. परिवार वालों ने बताया है कि घर में किसी भी प्रकार का कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था. पुलिस को अभी इस जांच में जुटी है कि महिला ने आत्महत्या क्यों की. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.