ETV Bharat / state

रेवाड़ी में महिला ने किया सुसाइड, पुलिस ने पति के खिलाफ किया मामला दर्ज

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक महिला ने आत्महत्या (Woman Commits Suicide in Rewari ) कर ली. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से परेशान रहती थी. पुलिस ने फिलहाल पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Woman Commits Suicide in Rewari
रेवाड़ी में महिला ने किया सुसाइड
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 9:16 AM IST

रेवाड़ी: जिले में एक महिला ने अपने घर में ही कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला काफी समय से परेशान चल रही थी, महिला को परेशान करने का आरोप उसके पति पर है, जिसके चलते उसने जान जैसा कदम उठाया. रामपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर निवासी नीरु (41) की शादी कई साल पहले पास के ही गांव डालियाकी में विक्रम सिंह के साथ हुई थी. दोनों के 3 बच्चे हैं. शुक्रवार की शाम नीरु ने घर में ही खुदकुशी कर ली. उसका शव फंदे पर लटका देखकर ससुराल वालों ने तुरंत पुलिस को फोन करके सूचित किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया.

मृतक महिला नीरु के भाई नवीन ने रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका जीजा विक्रम जेबीटी अध्यापक है लेकिन वो शराब पीने का आदी है. आए दिन आरोपी विक्रम उसकी बहन को प्रताड़ित करता था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. रामपुरा थाना पुलिस ने मृतका के भाई नवीन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.

हरियाणा में घरेलू हिंसा के मामले बेहद तेजी से बढ़े हैं. अक्सर ये देखा गया है कि आपसी कलह में पत्नी या फिर पति अपनी जान तक दे देते हैं. कई बार तो इस हिंसा में बच्चों तक की बलि चढ़ जाती है. कई बार काउंसलिंग या फिर पंचायतों की दखल के बाद परिवारिक मामले कोर्ट जाने से तो बच जाते हैं लेकिन पति पत्नी साथ नहीं रह पाते.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में खरीदारी कर रहे बहन-भाई को ट्रेलर ने कुचला, भाई की मौत, बहन घायल

रेवाड़ी: जिले में एक महिला ने अपने घर में ही कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला काफी समय से परेशान चल रही थी, महिला को परेशान करने का आरोप उसके पति पर है, जिसके चलते उसने जान जैसा कदम उठाया. रामपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर निवासी नीरु (41) की शादी कई साल पहले पास के ही गांव डालियाकी में विक्रम सिंह के साथ हुई थी. दोनों के 3 बच्चे हैं. शुक्रवार की शाम नीरु ने घर में ही खुदकुशी कर ली. उसका शव फंदे पर लटका देखकर ससुराल वालों ने तुरंत पुलिस को फोन करके सूचित किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया.

मृतक महिला नीरु के भाई नवीन ने रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका जीजा विक्रम जेबीटी अध्यापक है लेकिन वो शराब पीने का आदी है. आए दिन आरोपी विक्रम उसकी बहन को प्रताड़ित करता था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. रामपुरा थाना पुलिस ने मृतका के भाई नवीन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.

हरियाणा में घरेलू हिंसा के मामले बेहद तेजी से बढ़े हैं. अक्सर ये देखा गया है कि आपसी कलह में पत्नी या फिर पति अपनी जान तक दे देते हैं. कई बार तो इस हिंसा में बच्चों तक की बलि चढ़ जाती है. कई बार काउंसलिंग या फिर पंचायतों की दखल के बाद परिवारिक मामले कोर्ट जाने से तो बच जाते हैं लेकिन पति पत्नी साथ नहीं रह पाते.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में खरीदारी कर रहे बहन-भाई को ट्रेलर ने कुचला, भाई की मौत, बहन घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.