रेवाड़ी: सोमवार को रेवाड़ी में महिला से ठगी (woman cheated in rewari) का मामला सामने आया. खबर है कि आरोपी ने महिला के पति का दोस्त बताकर इस वारदात को अंजाम दिया. फोन-पे के जरिए आरोपी ने महिला के खाते से 11 हजार रुपए निकाल लिए. गनीमत रही कि महिला समय रहते इस फ्रॉड को समझ गई, वरना उसका पूरा अकाउंट ही खाली हो जाता. साइबर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रेवाड़ी सेक्टर-1 में रहने वाली भारती सोनी ने बताया कि उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद का नाम मोहम्मद हैदर बताया और कहा कि वो उसके पति का काफी अच्छा दोस्त है. शातिर ने भारती को कहा कि उसके पति ने उसके अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर करने को कहा है. झांसे में आ गई पीड़िता पहले तो भारती को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन अकाउंट में पैसे आने की बात सुनकर वो झांसे में आ गई.
आरोपी ने कहा कि उन्हें फोन से यूपीआई के जरिए पैसे भेजने है, लेकिन टेक्निकल एरर आ रहा है. इसके बाद शातिर ने उसके नंबर पर चालू फोन पे ऑपन कराया. साथ ही उसके कहे अनुसार, भारती ने फोन पे पर सेटिंग शुरू कर दी. पहली बार में आरोपी ने फोन पे के जरिए 1 हजार रुपए ट्रांसफर कराए. इसके बाद बार और ट्रांजेक्शन हुई तथा 11 हजार रुपए उसके एसबीआई के खाते से निकल गए.
भारती को तुरंत शक हुआ और उसने बैंक खाता बंद करा दिया. इस दौरान भारती ने शातिर को कॉल कर पैसे वापस करने को भी कहा, लेकिन आरोपी ने फोन स्विच ऑफ कर लिया. भारती ने इसकी शिकायत तुरंत साइबर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस का कहना ही साइबर टीम इस केस की तहकीकात में जुटी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.