रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार सुबह एक बार फिर घना कोहरा देखने को (dense fog in rewari) मिला. सुबह से ही सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. दृश्यता 20 मीटर से भी कम रही. जिसकी वजह से वाहनों में लाइट जलाकर चलना पड़ा. वहीं न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा है. हालांकि न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (winter in rewari) था. शाम तक आसमान में धूप खिली रही. सोमवार की सुबह मौसम फिर से बदलाव हुआ और 6 बजे अचानक धुंध छाने लगी. आठ बजे तक पूरे शहर को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, रेड अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल
लगातार पड़ रही सर्दी और कोहरे की वजह से फसलों के लिए मौसम पूरी तरह से अनुकूल बना हुआ है. कोहरा खासकर गेहूं और सरसों की फसल के लिए फायदेमंद है. कोहरे के कारण पिछले कई दिनों से खेतों में ओस जमीं नजर आ रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने 8 जनवरी से ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई थी. तापमान में बढ़ोतरी तो हुई, लेकिन सड़कों पर कोहरा अभी बना हुआ (haryana weather update) है.
जनवरी की शुरुआत से ही मौसम लगातार बदल रहा है. पिछले 9 दिनों की बात करें तो ज्यादातर दिन में धूप गायब रही. रविवार को दिन में जरूर अच्छी धूप खिली रही. शनिवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा था. न्यूनतम तापमान डेढ़ डिग्री पर आ गया था. रविवार को आधा डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 2 डिग्री और सोमवार को 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (temperature of haryana) है.