रेवाड़ी: मोहल्ला रामसिंहपुरा में एक गाय ने अचानक हिंसक होकर लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. गाय ने टक्कर मारकर कई लोगों को घायल कर दिया, जबकि एक बच्चे के हाथ पर काट भी लिया. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है. एक बुजुर्ग की हालत गंभीर हो गई है, जिसे रेफर कर दिया गया है.
गाय ने बनाए कई शिकार
रेवाड़ी के मोहल्ला रामसिंहपुरा में एक गाय अचानक बेकाबू हो गई. गाय ने लोगों को टक्कर मारना शुरू कर दिया. स्थानीय निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा पर भी गाय ने हमला करते हुए उसे बुरी तरह चोटिल कर दिया. महिला के बचाव में आए उसके पति प्रदीप को भी गाय ने अपना निशाना बनाया.
इतना ही नहीं, लक्ष्मीनारायण की 6 साल की बेटी को भी हाथ पर काट खाया, दर्द के मारे बच्ची का बुरा हाल है. वहीं अजय नगर निवासी एक बुजुर्ग को भी गाय ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि उसका सिर सड़क पर जाकर लगा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले का एक सालः आर्थिक तंगी से जूझ रहा शहीद का परिवार
स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना के बाद भी प्रशासन की तरफ से गाय को पकड़ने के लिए कोई भी नहीं आया. गाय के साथ ही दो-तीन सांड भी यहां उत्पात मचाते रहे. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बेसहारा गोवंश के साथ ही लोगों द्वारा अपने पालतू पशुओं को खुला छोड़ने के मामले में जरूरी कदम उठाना चाहिए.
बेखबर है प्रशासन
मीडिया ने जब स्थानीय प्रशासन से गोवंश द्वारा लोगों पर हमला कर चोटिल करने की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. अभी इसके बारे में मीडिया से ही पता लगा है. अधिकारी ने कहा कि जरूर इन हिंसक पशुओं को पकड़कर कहीं दूर गौशाला में छोड़ा जाएगा.
कब होगा समस्या का समाधान ?
आपको बता दें कि ये पशु काफी दिनों से शहर में आतंक मचा रहे हैं और प्रशासन बेबस और बेखबर रहता है, लेकिन लोगों की रात की नींद हराम करने वाले इन पशुओं को पकड़ कर बाड़े तक पहुंचाने की कोशिश नगर परिषद द्वारा नहीं की जा रही है. जिसके चलते आए दिन लोगों को इनका शिकार होना पड़ रहा है.